आप ने गाली देने से लेकर कहासुनी को लेकर अक्सर सड़कों पर पुरुषों को लड़ाई झगड़े करते देखा होगा. कई बार इनके बीच गाली गलौच से लेकर हाथापाई भी हो जाती है. इसके सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग अक्सर गवार और अनपढ़ वाली हरकतें कहकर दरकिनार कर देते हैं, लेकिन हैरानी तब होती है, जब कोई पढ़ी लिखी महिला बीच सड़क पर सिर्फ गाली गलौच ही नहीं, मारपीट पर उतर आती है. ऐसे ही ग्रेटर नोएडा की एक सोसयाटी के सामने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है. इस वीडियो एक महिला दूसरी महिला के बाल इस पकड़े हुए हैं भारी भीड़ जमा होने पर उसे छुड़ा नहीं पा रहे हैं. दोनों महिलाओं में गुत्थम गुथा के बाद एक ने दूसरी के बाल पकड़ लिये और कहती है पुलिस को भी बुला लो, लेकिन इसे नहीं छोडूंगी इसने मेरी मां गाली कैसे दी. 

दरअसल यह मामला, हाईटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी का है. यहां दो महिलाएं भिड़ गई. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया. मौके पर भारी भीड़ जमा है. एक महिला जमीन पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी है,जबकि दूसरी ने उसके बाल पकड़े हुए हैं. लोगों ने महिला से बाल छोड़ने का आग्रह किया तो उसने उन्हें भी धमकी दे दी. वीडियो में महिला कहती सुनाई पड़ रही है कि तुम दूर हो जाओ नहीं तो यही हाल करूंगी. इसने मेरी मां को गाली कैसे दी. अब चाहे किसी को भी बुला लो इसे नहीं छुड़ा पाओंगे. 43 सेकेंड्स के इस वीडियो लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. वहीं महिला पुलिस को बुलाने की बात कह रही है. लोग इस बीच उसे शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सभी लोग नाकाम नजर आते हैं. किसी के भी हस्तक्षेप करते ही बाल खिंचने वाली महिला चिल्लाने लगती है. गाली दे रही है.

इस बात पर महिलाओं में हुआ सग्राम 

जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं इसी पारस सीजन सोसायटी में रहती हैं. इनमें जो महिला वीडियो में बाल खिंचते हुए चिल्लाते हुए दिख रही है. वह यहां किराये पर रहती है. दूसरी महिला का उसी के पास अपना फ्लैट है. पीड़ित महिला का नाम वसुंधरा बताया जा रहा है. उसने बताया कि वॉट्सऐप पर दोपहर के समय मेरी इस महिला से बात हो रही थी. इस दौरान मेरी कोई बात आरोपी महिला को बुरी लग गई. उसने मुझे वॉट्सऐप पर ही गालियां दी. इसके बाद शाम के समय दोनों का सोसाइटी की मार्केट में आमना सामना हो गया. 

 

मुंह पर किया कुल्ला और फिर की मारपीट

वीडियो में जो महिला जमीन पर पड़ी दिख रही है. उसका आरोप है कि दूसरी महिला ने दसे देखते ही मुंह पर कुल्ला किया. उसने इसका विरोध किया तो कंधे पर बोतल मारी और गाली गलौच शुरू कर दी. उसने बाल खिंचकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वह कहने लगी कि मेरी मां को गाली क्यों दी, जबकि सच ये है कि मैंने किसी को गाली नहीं दी. वहीं कुछ लोग पीड़ित महिला के साथ थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से एक्शन लेने की अपील करते हुए किराए पर रह रही महिला को सोसायटी से बाहर निकालने की मांग की. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
noida sector 168 paras seasons society market two women fight video viral know reason
Short Title
'मां की गाली कैसे दी...', सोसायटी के गेट पर महिलाओं में हुई गुत्थमगुथा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women Fight Video
Date updated
Date published
Home Title

'मां की गाली कैसे दी...', सोसायटी के गेट पर महिलाओं में हुई गुत्थमगुथा, भीड़ को नहीं सूझा कि बाल कैसे छुड़वाएं?

Word Count
579
Author Type
Author