Viral Video: पुलिस की नौकरी को आमतौर पर नीरस माना जाता है. यह भी कहा जाता है कि पुलिसकर्मियों का व्यवहार बेहद रुखा हो जाता है. इसके बावजूद यह भी सच है कि कई पुलिसकर्मी अपनी इस नौकरी को बोझ की तरह ना मानकर एंजॉय करते हैं. ऐसे लोग जिंदगी के हर पल का पूरा लुत्फ उठाते हैं और कई बार सभी को हैरान कर जाते हैं. ऐसी ही हैरानी लोगों को बुधवार रात को भी तब हुई, जब उन्होंने रात-दिन एक पुलिस स्टेशन में बैठकर अपराधियों से निपटने वाली महिला पुलिस अफसर को स्टेज पर डांस के खूबसूरत ठुमके लगाते हुए देखा. यह नजारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर सवाई माधोपुर की पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देखने को मिला, जिसमें वजीरपुर थाने की इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने अपने खूबसूरत डांस से सभी को दीवाना बना दिया. टीनू ने ऐसा गजब का डांस किया कि सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि वाह एसएचओ साहिबा वाह.
फिल्मी गाने पर किया जोरदार डांस
सवाई माधोपुर की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गु्प्ता भी मौजूद थीं. स्कूली बच्चों की खूबसूरत प्रस्तुतियों के बीच महिला थानाधिकारी टीनू सोगरवाल मंच पर साड़ी में दिखाई दीं. उन्होंने राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माए गए चर्चित गाने 'जय जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकर' पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि सभी हैरान रह गए. टीनू ने बिल्कुल सधे हुए डांसर की तरह गाने की लय के साथ स्टेप्स मिलाकर समां बांध दिया. परफॉर्मेंस ऐसी गजब की थी कि हर कोई तालियों से उनका उत्साह बढ़ाता हुआ दिखाई दिया.
राजस्थान के सवाई माधोपुर के वजीरपुर थाने की SHO टीनू सोगरवाल ने किया शानदार डांस pic.twitter.com/duH6EDDWbr
— Sneha Aggarwal/ स्नेहा अग्रवाल (@Aggarwalsnehu) April 17, 2025
पहले भी वायरल होता रहा है टीनू का जोरदार डांस
यह पहला मौका नहीं है, जब टीनू सोगरवाल ने ऐसी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी है. सांस्कृतिक आयोजनों में आगे बढ़कर शामिल होने वाली टीनू पहले भी कई बार डांस करते हुए सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनका होली मिलन समारोह में भी खईके पान बनारस वाला गाने पर डांस बेहद पॉपुलर हुआ था और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वजीरपुर थानाधिकारी इसके अलावा भी कई मौकों पर साबित कर चुकी हैं कि पुलिस जैसी नीरस नौकरी में होने के बावजूद उन्होंने अपने अंदर के कलाकार को जिंदा रखा हुआ है.
पुलिस अधिकारी के तौर पर भी जुनूनी हैं टीनू
टीनू सोगरवाल पुलिस अधिकारी के तौर पर भी अपने सख्त मिजाज और अपराध के खिलाफ जुनून के लिए जानी जाती हैं. टीनू सोगरवाल बिना जान की परवाह किए बदमाशों से भिड़ जाती हैं. इसके चलते उन्हें एक बार गोली भी लग चुकी है, जब 4 दिसंबर, 2017 को जुए के अड्डे पर छापा मारने के दौरान उन्होंने बुलेट पर भाग रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की थी. उस समय वे धौलपुर के राजाखेड़ा थाने में तैनात थीं. टीनू के गले को छूती हुई गोली चली गई थी, लेकिन घायल होने के बावजूद उन्होंने बदमाशों को दबोच लिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'जय जय शिव शंकर...' गाने पर ऐसा नाची SHO साहिबा, हिल गया पूरा इंटरनेट, देखें Video