Viral News in Hindi: सरहदों की बंदिशें तोड़कर प्रेम के कसमें-वादे निभाने के आपने कई किस्से पढ़े होंगे. नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से चार बच्चे लेकर चली आई 'भाभी' सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी तो अब तक चर्चा में है. अब ऐसा ही 'अजब प्रेम का गजब किस्सा' और सामने आया है, जिसमें केवल सरहदों की बंदिशें ही नहीं तोड़ी गई बल्कि दुल्हन सात समंदर पार करके चली आई. इंस्टाग्राम पर भारत के एक छोटे से गांव के देसी छोरे के प्यार में पड़ गई अमेरिकी गोरी मेम हवाई जहाज पकड़कर सीधे भारत पहुंच गई है. पेशे से फोटोग्राफर जैकलीन फोरेरो (Jaclyn Forero) और आंध्र प्रदेश के ग्रामीण युवा चंदन की यह लव स्टोरी बेहद पॉपुलर हो रही है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं और प्यार के अनूठेपन को याद भी कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की मुलाकात
जैकलीन फोरेरो और चंदन की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों एक-दूसरे का कंटेंट पसंद करने लगे और फिर आपस में 'हाय-हैलो' शुरू हो गई. यह हाय-हैलो वाली दोस्ती कब आपसी प्यार में बदल गई. इसका अहसास दोनों को भी नहीं हुआ. जैकलीन और चंदन करीब 14 महीने तक रिलेशनशिप में रहे. फिर एक दिन जैकलीन अमेरिका छोड़कर भारत चली आई और पहुंच गई चंदन के गांव. अब यह कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है.

चंदन की सादगी भा गई जैकलीन को
जैकलीन चंदन से करीब 9 साल बड़ी हैं. यदि आप रंग-रूप को प्यार करने का पैमाना मानते हैं तो यह जोड़ी कभी भी आपको 'आदर्श' नहीं दिखाई देगी. लेकिन कहते हैं कि प्यार की यही खूबसूरती है कि उसमें इंसान के लिए उम्र, रंग-रूप, खूबसूरती से लेकर अमीरी-गरीबी तक की खाई नहीं दिखाई देती. वहां बस प्यार होता है. यही प्यार चंदन और जैकलीन के रिश्ते की मजबूती का आधार है.

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है लव स्टोरी
जैकलीन ने अपनी और चंदन की यह अजब लव स्टोरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. करीब 45 सेकंड के वीडियो में उन्होंने अपनी इस लव स्टोरी के बारे में सबको बताया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. लोग दोनों को इस बेहतरीन काम के लिए बधाई भी दे रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Viral News in Hindi us woman fall in love on instagram with andhra pradesh rural boy travel to indian village to marry him watch viral video
Short Title
देसी छोरे के प्यार में दीवानी हुई गोरी मैम, अमेरिका से शादी करने दौड़ी चली आई इं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News in Hindi
Date updated
Date published
Home Title

देसी छोरे के प्यार में दीवानी हुई गोरी मैम, अमेरिका से शादी करने दौड़ी चली आई इंडिया, देखें Video

Word Count
431
Author Type
Author