Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली की स्थानीय स्पेशल कोर्ट के अंदर वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए. कोर्ट के अंदर ही दोनों गुटों के बीच जमकर जूते चले और एक-दूसरे के सिर फोड़ दिए गए. इस घटना का शॉकिंग वीडियो (Shocking Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कृष्णा नगर स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (SEM) कोर्ट में हुए इस सिर फुटव्वल का कारण क्लाइंट को अपने-अपने पास बुलाने की कोशिश बताई जा रही है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को शिकायत दी है, जिन पर गंभीर धाराओं में क्रॉस FIR दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उधर, कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना को लेकर बार एसोसिएशन के भी सख्त रुख दिखाने की जानकारी मिली है. बार एसोसिएशन ने हंगामा और मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

वीडियो में दिख रहा भयंकर नजारा
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि काली पैंट और सफेद शर्ट पहने कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. यह मारपीट कोर्ट जैसी किसी जगह पर हो रही है. कुछ लोग वीडियो में वकीलों जैसे चोगे भी पहने हुए हैं. DNA Hindi इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कृष्णा नगर स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (एसईएम) कोर्ट का है, जिसमें आपस में लड़ने वाले लोग इस कोर्ट में मुकदमे लड़ने वाले वकील हैं. वकीलों के बीच यह मारपीट क्लाइंट को लेकर हुई है. मारपीट इतने भयंकर तरीके से हुए है कि वकीलों के सिर फूटकर उनसे खून बहता हुआ भी दिख रहा है. 

गैर इरादतन हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज
मारपीट में शामिल दोनों पक्षों की तरफ से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई है. इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लूट की गंभीर धाराओं में क्रॉस केस दर्ज किए हैं. अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

लाइसेंस निलंबित कर सकती है बार एसोसिएशन
स्थानीय बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अब तक इस वीडियो को लेकर ऑफिशयल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने इस घटना को कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. साथ ही इसमें शामिल वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी संकेत दिए हैं. बताया जा रहा है कि इन वकीलों के खिलाफ कोर्ट में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस कुछ समय के लिए निलंबित करने जैसी कार्रवाई की जा सकती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Viral Video advocates fight over clints in delhi krishna nagar special court shocking video goes viral Delhi police registered fir delhi news watch delhi viral video
Short Title
Viral Video:'क्लाइंट तेरा नहीं मेरा है' इसे लेकर दिल्ली में कोर्ट के अंदर वकीलों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Court Fight Video
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में कोर्ट के अंदर वकीलों के बीच चले जूते, भयंकर झगड़े में फूटे सिर, देखें Video

Word Count
509
Author Type
Author