America Hands Off Protest: अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, वो लगातार बड़े फैसले लेते नजर आ रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश हो, टैरिफ वार की घोषणा हो, गाजा हो, पनामा नहर का मुद्दा हो, ग्रीनलैंड को खरीदने की बात हो, या कार्मचारियों की छंटनी की बात हो. ट्रंप इस बार अपने दूसरे टर्म में पूरी सिद्दत के साथ बड़े फैसले लेने में लगे हुए हैं. वहीं उसके हर फैसले में उसके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं उनके सलाहकार एलन मस्क, जो कि टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी बड़े संस्थाओं के फाउंडर और को-फाउंडर हैं. अब ट्रंप और मस्क दोनों के खिलाफ पूरे अमेरिका में प्रोटस्ट हो रहे हैं. सभी 50 राज्यों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए हैं. उनका कहना है कि वो संघीय कर्मचारियों की छंटनी, मानवाधिकारों और अन्य मुद्दों को लेकर ट्रंप और मस्क से बेहद खफा हैं.
पूरे अमेरिका में हो रहा विरोध प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि पूरे देश में जारी इस विरोध प्रदर्शन का नाम 'हैंड्स ऑफ प्रोटेस्ट' रखा गया है. इसमें जनता के हक के लिए लड़ने वाले संगठनों, मेहनतकशों के यूनियन्स, LGBTQ+ समूह समेत 150 से ज्यादा ग्रुप्स हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रदर्शन में 1,200 से ज्यादा प्रेटेस्ट की रणनीति तैयार की गई है. इसके लीडर्स की राय है कि हमें भरोसा है कि हम इतने बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने में सफलस होंगे कि हमारा विरोध प्रदर्शन ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद इस साल का सबसे बड़ा इवेंट होगा. वहीं प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि सराकर उनसे बात करें या उनकी मांगों को माने और कई बड़े फैसलों को वापस ले. खाककर कर्मचारियों के आकार को छोटे करने के फैसले को वापस ले. प्रदर्शकारी न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, लॉस एंजेलिस समेत हर बड़े जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रंप सरकार लोकतांत्रिकत संस्थाओं को कमजोर कर रही है.
मस्क पर लगे कर्मचारियों के छटनी के आरोप
एलन मस्क इस समय यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य सलाहकार के पद पर काबिज हैं. ट्रंप के फैसलों में उनका भी बड़ा दखल माना जाता है. उन्हें सरकारी दक्षता विभाग भी दिया गया है. जहां उन्होंने पहले से कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की संख्या घटाई है. इस वजह से कई लोगों की नौकरी गई है. मस्क के इस फैसले को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई है.जबकि उनका कहना था कि उन्होने टैक्सपेयर्स के अरबों डॉलर को सुरक्षित किया है. वहीं प्रदर्शनकारी के मुताबिक ऐसे करना अमानवीय और तानाशाही को दर्शाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ट्रंप और मस्क के खिलाफ पूरे यूएस में प्रोटेस्ट
ट्रंप-मस्क के फैसलों के खिलाफ US में भारी प्रदर्शन, 50 राज्यों के लोग सड़कों पर उतरे, समझिए पूरा मामला