कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. बढ़ते विवाद और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने यह अहम फैसला लिया है. देश को दिए अपने संबोधन में ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. कनाडाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा, सत्ताधारी लिबरल पार्टी में अगले नेता का चुनाव होने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.
ट्रूडो ने पार्टी पद से दिया इस्तीफा
ट्रूडो ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, संसद की कार्यवाही 24 मार्च तक स्थगित रहेगी और वह तब तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे, जब तक कि नए नेता का चुनाव नहीं हो जाता है. 53 वर्षीय ट्रूडो ने सोमवार को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं पार्टी नेता के पद से तथा पार्टी द्वारा अगले नेता का चयन करने के बाद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं."
ये भी पढ़ें-'युद्ध के लिए तैयार रहो', भारत के साथ टकराव के बीच मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेशी फौज से क्यों कही ये बात
आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और 9 सालों से प्रधानमंत्री पद पर बने हुए हैं. उन्होंने भारतीय समय के हिसा से रात 10 बजे पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. जस्टिन ट्रूडो ने अपने संबोधन में कहा, "यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

canada pm justin trudeau
Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा! बढ़ते विवाद के बीच लिया अहम फैसला