डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वह दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं. वहीं उनके साथ रिपब्लिकन पार्टी के नेता जेंडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाइडेन सरकार ने कानून का बहुत दुरुपयोग किया था. मेरी हत्या करने की भी कोशिश की गई. मेरी जिंदगी बड़ी मुश्किल से बची. अब अमेरिका में तेजी से बदलाव करूंगा. मेरे लिए अमेरिका सर्वोपरि रहेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले संबोधन में कहा कि अब दुनिया में कोई भी हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि आज का दिन अमेरिकियों के लिए आजादी का दिन है. हमारे देश पर जो भी नजर डालने की कोशिश करेगा उसे सबक सिखाया जाएगा.
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले के जिक्र करते हुए कहा कि मुझे मारने की कोशिश की गई, लेकिन मैं इसलिए बच गया कि मुझे अमेरिका को बहुत आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और दुनिया हमारा फिर से सम्मान करेगी. हम किसी को अपना फायदा उठाने की कोशिश
अमेरिका में पहली बार हुआ ऐसा
अमेरिका की राजनीति में कई दशकों बाद ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रपति का शपथ समारोह खुले में ना होकर अमेरिका की संसद के भीतर हुआ. रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है. साथ ही उन्होंने इमिग्रेशन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump
'मेरी हत्या करने की हुई कोशिश...' राष्ट्रपति बनने के बाद पहले संबोधन में बोले डोनाल्ड ट्रंप