शनिवार की सुबह अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके कश्मीर सहित उत्तरी भारत में भी महसूस किए गए. ये भूकंप 5.9 रिक्टर स्केल की तीव्रता से आया था. वहीं, इसकी गहराई 86 किमी थी. German Research Centre for Geosciences के मुताबिक गहराई अधिक होने के कारण भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए. झटके महसूस होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. यह झटके 12:20 बजे IST (भारतीय समयानुसार) के करीब महसूस किए गए और कुछ सेकंड तक जारी रहे. राहत की बात ये है कि की कहीं से भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.
अफगानिस्तान में तेज भकंप के झटके
मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार(19 अप्रैल) को इस्लामाबाद और देश के उत्तरी क्षेत्रों में सुबह 11:47 बजे एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है. इसका भी केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र ही रहा.
An earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale hit Afghanistan at 12:17 PM (IST): National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 19, 2025
ये भी पढ़ें-Pakistan की फिर से हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, कश्मीर मामले पर आर्मी चीफ ने करा ली अपनी किरकिरी
कश्मीर में भी भूकंप के झटके
श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में भूकंप के झटकों से लोगों में डर फैल गया और वे अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकल गए. किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन अचानक आए झटकों से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, खासकर घनी आबादी वाले इलाकों में. निवासियों ने सोशल मीडिया पर भूकंप की सूचना दी, कई लोगों ने इसे घबराहट पैदा करने वाला अनुभव बताया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, झटकों से हिली धरती, कश्मीर में भी महसूस हुई कंपन