Pakistan flood news 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला किये जाने के बाद भारत के 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. ऐसे में भारत की तरफ से नदियों का पानी रोकने का ऐलान किया गया था. अब पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया. झेलम का पानी भरने के बाद पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है. 

गुलाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुजफ्फराबाद और उसके साथ सटे इलाकों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी देते लोगों को दरिया से दूर रहने की चेतावनी दी है. वहीं, भारत आरोप लगाया गया है कि भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों को खबर दिए बिना अचानक झेलम नदी में पानी छोड दिया. पाकिस्तानी मीडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने इसके जवाब में हट्टियन बाला में जल आपातकाल लगा दिया है. पानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी इलाके से होकर ऊपर उठा. यह तब हुआ जब भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया.  बताया जा रहा है कि मुजफ्फराबाद और चकोटी में बड़ी संख्या में लोग पुलों पर जमा होकर झेलम के बढ़े जल प्रवाह को देख रहे हैं.

सिंधु जल समझौता निलंबित

बता दें, भारत सरकार ने शनिवार को संधि को निलंबित करने के अपने फैसले को लागू करने के लिए एक औपचारिक अधिसूचना जारी की और इसे पाकिस्तान को सौंप दिया था. इसके तहत दोनों पड़ोसी देश सिंधु बेसिन में छह नदियों के जल हिस्से को विनियमित करते हैं.  पाकिस्तान ने गुरुवार को जल सिंध को भारत द्वारा निलंबित करने के फैसले को खारिज कर दिया और कहा कि संधि के तहत पाकिस्तान के पानी के प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को 'युद्ध की कार्रवाई' के रूप में देखा जाएगा. 


यह भी पढ़ें - भारत ने किया सिंधु जल संधि का निलंबन, जानें किन प्रमुख समझौतों पर किये थे India-Pakistan ने हस्ताक्षर?


 


सिंधु जल संधि क्या है?

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता में 1960 में जल बंटवारा हुआ था. संधि के तहत भारत को रावी, ब्यास और सतलुज नदियों पर पूर्ण नियंत्रण दिया गया था. वहीं, पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चेनाव नदी पर अधिकार दिया गया था, जो जम्मू-कश्मीर से होकर बहती है. इस संधि का मकसद सीमा पार की नदियों से संबंधित मुद्दों का प्रबंधन करना था.  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Flood in Pakistan water flow suddenly increased in Jhelum emergency declared what is PAK media saying to India
Short Title
पाकिस्तान में आई 'बाढ़', झेलम में अचानक बढ़ा जलप्रवाह, इमरजेंसी घोषित
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सिंधु
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में आई 'बाढ़', झेलम में अचानक बढ़ा जलप्रवाह, इमरजेंसी घोषित, भारत को क्या बोल रहा PAK मीडिया

Word Count
415
Author Type
Author