Former Malaysian Prime Minister Death: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का 85 बर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी कुआलालंपुर के एक अस्पताल जानकारी दी हैं. बताया जा रहा कि अब्दुल्ला अहमद बदावी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अब्दुल्ला को 25 अप्रैल, 2024 को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. वे न्यूमोथोरैक्स नाम की बीमारी से पीड़ित थे.
सांस लेने में हो रही ती तकलीफ
अब्दुल्ला का एक उपनाम भी था उन्हें "पाक लाह" के नाम से भी जाना जाता था. रविवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो कुआलालंपुर के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट में भर्ती कराया गया था, जहां हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही थी. डॉक्टर लगातार उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद सोमवार को शाम 7:10 बजे उनका निधन हो गया. ये साल 2003 में प्रधामंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें - जेल में बंद सांसद Amritpal Singh ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मांगी यह अनुमति
कैसा रहा बदावी का राजनीतिक करियर
बदावी का जन्म मलेशिया के पेनांग प्रांत में हुआ था और उन्होंने इस्लाम मज़हब में डिग्री हासिल की थी. अब्दुल्ला अहमद बदावी के पिता मलेशिया के सत्ताधारी नेशनल फ़्रंट गठबंधन में सबसे प्रभावी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन यानी यूएमएनओ के संस्थापक सदस्य रहे है. 1978 में उनके पिता की मृत्यु हुई थी अभी तक वह सिविल सेवा में अपना योगदान देते रहे. बाद में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की. 1998 में बदावी को मलेशिया के उपप्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Former Malaysian Prime Minister Death
कौन थे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी, 85 वर्ष की आयु में हुआ निधन