जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) हमले को लेकर भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक बुलाई. इस बैठक में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, मत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी के जल को बंद करने की कोशिश की तो यह युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी. उसने भारतीय एयरलाइनों के लिए एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है.

एनएससी बैठक के बाद पाकिस्तान ने कई बड़े फैसले लेने का ऐलान किया. पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत के साथ सभी व्यापार पर रोक लगा दी है. जिसमें तीसरे देशों के साथ होने वाला व्यापार भी शामिल है. साथ ही भारतीय उच्चायोग में तैनात सैन्य सलाहकारों को 30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ने को कहा है.

घड़ियाली आंसू बहाते हुए कहा कि वह आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है. वह भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता है. लेकिन अगर उसकी संप्रभुता और सुरक्षा को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया जाएगा तो वह इसको बर्दाश्त नहीं करेगा. सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को बंद करने या उसे परिवर्तित करने का प्रयास किया तो यह युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी.

पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस किया बंद

पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है. भारत की ओर से वाघा बॉर्डर बंद किए जाने के ऐलान के बाद पाकिस्ताने भी उसे बंद करने की घोषणा की है. उसने एडवाइजरी करते हुए कहा कि पाकिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ना होगा. साथ ही उसने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें - पहलगाम हमले के बदले पानी की चोट, जानें क्या है सिंधु जल समझौता, अब बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान

  अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
If water of Indus river stopped then it will be considered war Pakistan threatens India stops airspace for Indian airlines
Short Title
'सिंधु नदी का पानी रोका तो युद्ध...', NSC की बैठक के बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan nsc meeting
Caption

pakistan nsc meeting

Date updated
Date published
Home Title

'सिंधु नदी का पानी रोका तो युद्ध...', NSC की बैठक के बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, एयरस्पेस किया बंद

Word Count
334
Author Type
Author