दुनिया के बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रंसिस ने 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. भारत में भी पोप फ्रांसिस के निधन पर राजनेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी और दुख व्यक्त किया. वहीं, अब उनकी याद में भारत ने तीन दिवसीय राज्य शोक का ऐलान किया है, जो 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान, भारत के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी तरह के आधिकारिक मनोरंजन का आयोजन नहीं होगा. 

तीन दिन का राजकीय शोक 

दरअसल, गृह मंत्रालय (MHA) ने पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान के रूप में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. पोप फ्रांसिस का आज सोमवार की सुबह को निधन हो गया. ऐसे में उनके सम्मान के रूप में, पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा. वहीं पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन एक दिन का अतिरिक्त राजकीय शोक भी रहेगा. इस दौरान सराकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और न ही किसी कार्यक्रम का आयोजन होगा. 

ये भी पढ़ें-कौन थे कैथोलिक चर्च प्रमुख पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में ली आखिरी सांस, अब कौन होगा उत्तराधिकारी

पीएम मोदी ने जताया दुख 

पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "परम पूज्य पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे. छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई. मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा. उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
india declares three days of state mourning on demise of Pope Francis tribute to him mark of respect
Short Title
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pope Francis
Date updated
Date published
Home Title

पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका रहेगा तिरंगा 
 

Word Count
443
Author Type
Author