इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच चल रहे संघर्ष की वजह से गाजा (Gaza) पट्टी का बड़ा हिस्सा मलबे के ढेर में बदल गया है.  दोनों पक्षों के बीच सीजफायर के लिए लगातार कोशिश हो रही है, लेकिन इजरायल अपने स्टैंड से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर अपने इरादे स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमास के खात्मे तक हम हमले जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, 'जब तक बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई नहीं होती है और हमें यह भरोसा नहीं होता कि यह क्षेत्र भविष्य में हमारे लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा, तब तक हमारे पास युद्ध के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.' नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के पास गाजा में जीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.  

'इजरायल युद्ध की कीमत चुका रहा है'

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ती है और इजरायल वह चुका रहा है. टीवी संबोधन में उन्होंने कहा, 'हमारे पास हमास से युद्ध के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. गाजा में पूरी तरह से जीत हासिल होने तक संघर्ष होगा.' फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि शनिवार को इजरायली एयरस्ट्राइक की वजह से भारी नुकसान हुआ है. पिछले 48 घंटे में आईडीएफ की एयर स्ट्राइक में 48 लोग मारे गए हैं. 

हमास ने कहा, 'बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हैं'

हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने एक बयान जारी कर बचे हुए 59 बंधकों की रिहाई के लिए तैयार होने की बात कही है. एक मीडिया संदेश में हय्या ने कहा कि हम इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए बचे हुए 59 बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है. इसके बदले में इजरायल पूर्ण रूप से युद्ध विराम के लिए सहमति दे और गाजा के पुननिर्माण की व्यवस्था होनी चाहिए. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 59 बंधकों में से अब तक कई की मौत हो चुकी है.  अमेरिकी-इजरायली सैनिक एडन अलेक्जेंडर भी शामिल है. हमास ने दावा किया है इजरायली हमले में एडन की मौत हुई है. साथ ही, हमास ने इजरायल के हथियार डालने की मांग मानने से स्पष्ट इनकार कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: US News: राष्ट्रपति Donald Trump के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
israel hamas war pm benjamin netanyahu vowed to destroy hamas we will continuing war in gaza after eliminating Hamas
Short Title
Israel Hamas War: गाजा पट्टी में जारी हमलों पर बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक, 'हम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Caption

बेंजामिन नेतन्याहू 

Date updated
Date published
Home Title

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में जारी हमलों पर बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक, 'हमास को खत्म करके ही लेंगे चैन'
 

Word Count
408
Author Type
Author