इजरायल (Israel) ने दुनिया भर में रह रहे अपने नागरिकों और यहूदी समुदाय के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. मंगलवार (22 अप्रैल) का दिन पूरी दुनिया में यहूदियों और इजरायल समर्थकों के लिए सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है. इस दिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. फिलिस्तीन के समर्थन में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे देखते हुए इजरायल की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने निर्देश जारी किए हैं. इजरायल की सरकार ने आशंका जताई है कि इन प्रदर्शनों के दौरान इजरायली नागरिकों और यहूदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा सकता है. पिछले 18 महीनों से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष छि़ड़ा है और गाजा पट्टी में आईडीएफ के हमलों की वजह से वैश्विक तनाव की स्थिति बन गई है.

इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को दिए खास निर्देश 

फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए इजरायल की सरकार ने अपने नागरिकों और यहूदियों को खास निर्देश दिए हैं. चेतावनी में कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों और प्रदर्शन वाली जगहों से इजरायल के नागरिक दूर रहें. ऐसी जगहों पर अपने इजरायली या यहूदी होने के पहचान को सार्वजनिक न करें. साथ ही, इजरायली नागरिकों से इजरायल की एसेंबली और लोकल हेल्पलाइन नंबर हमेशा साथ रखने और संकट की स्थिति में तत्काल मदद के लिए कॉल करने की अपील की गई है. पिछले एक साल में फिलिस्तीन के समर्थन होने वाले प्रदर्शनों में यहूदियों पर हमले की कुछ घटनाएं हुई हैं.


यह भी पढ़ें: Bangladesh News: शेख हसीना और उनके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई, लॉक किए गए पहचान पत्र


गाजा में लगातार हो रहे हमलों की वजह से गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है. संयुक्त राष्ट्र समेत कई दूसरे देशों ने भी जल्द से जल्द इस संकट का समाधान करने और सीजफायर की अपील कर रहे हैं. हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि हमास के खात्मे तक और सभी बंधकों की रिहाई से पहले जंग खत्म नहीं की जा सकती है.


यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका रहेगा तिरंगा


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
israel Issues Warning for Jews around world day of rage demonstrations palestine ahead of idf attack on gaza israel hamas war
Short Title
Israel ने यहूदियों के लिए जारी की चेतावनी, 'दुनिया भर के यहूदियों के लिए आज है ख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Issues Warning For Jews
Caption

यहूदियों के लिए इजरायल ने जारी की वॉर्निंग

Date updated
Date published
Home Title

Israel ने यहूदियों के लिए जारी की चेतावनी, 'दुनिया भर के यहूदियों के लिए आज है खतरनाक दिन...'
 

Word Count
384
Author Type
Author