US Earthquake: सोमवार की सुबह (भारतीय समयानुसार सोमवार देर रात) दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है. भूकंप इतना खतरनाक था कि सैन डियागो में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें लुढ़ककर सड़को पर आ गिरी. घरों की अलमारियों में रखे सामान गिरने लगे. अधिकारियों का कहना है कि फिलहात तो इस भूकंपन से किसी भी तरह के जान माल की हानि की खबर नहीं है, लेकिन अभी जांच चल रही हैं.
तेजी से हिलने लगी खिड़कियां
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:08 बजे आया और इसका केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था, जो जूलियन से केवल कुछ मील (4 किलोमीटर) दूर है. बतादें कि जूलियन एक पहाड़ी शहर है जहां करीब 1500 लोग रहते हैं. ये शहर अपनी सेब पाई की दुकानों के लिए जाना जाता हैं. भूकंप के कई छोटे झटके लॉस एंजिल्स काउंटी में 193 किमी दूर तक महसूस किए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि काउंटर पर रखा सामान और खिड़कियां इतनी तेज हिल रही थी मानों गिर ही जाएंगी.
ये भी पढ़ें-बंगाल में फिर भड़की हिंसा, दक्षिण 24 परगना में गाड़ियों में तोड़फोड और आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
A 5.2-magnitude earthquake shook Southern California on Monday, rattling items off shelves and walls. Officials reported no injuries or major damage. The earthquake was centered in San Diego County. pic.twitter.com/9CXqpWxOIw
— The Associated Press (@AP) April 14, 2025
कई वीडियो हो रहे वायरल
परिवहन अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि यात्री पहाड़ियों से गिरकर सड़कों और राजमार्गों पर आने वाले पत्थरों से सावधान रहें. जूलियन के उत्तर-पश्चिम में स्टेट रूट 76 पर भी पहाड़ों से पत्थर लुढ़कर आए हैं. इस भूकंप के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भूकंप कितना प्रभावशाली रहा होगा. सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क में अफ्रीकी हाथियों के एक झुंड को भूकंप के दौरान अपने बच्चों को घेरकर उनकी रक्षा करते हुए वीडियो में कैद किया गया.
A 5.2-magnitude earthquake shook Southern California on Monday morning, sending boulders tumbling onto rural roadways outside San Diego and elephants at the San Diego Zoo Safari Park scrambling to encircle their young. Officials reported no injuries or major damage. pic.twitter.com/oBgV0NRXIL
— The Associated Press (@AP) April 14, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US Earthquake
US Earthquake: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में डगमग डोली धरती, तेज भूकंप के झटके किए गए महसूस, देखें Video