अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और बच्चों के साथ आज से चार दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं. यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी खास माना जा रहा है, क्योंकि जेडी वेंस की पत्नी उषा, भारतीय मूल की हैं और उन्होंने अपने जीवन में भारतीय संस्कृति और हिंदू संस्कारों को अहम स्थान दिया है. इस यात्रा के दौरान जेडी वेंस और उषा वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी है. उषा वेंस अमेरिका की पहली ऐसी 'सेकंड लेडी' हैं जो न सिर्फ भारतीय मूल की हैं, बल्कि हिंदू, तेलुगु भाषी, और एशियाई अमेरिकी होने का गौरव भी रखती हैं. यह उनके लिए ही नहीं, बल्कि भारत और भारतीय प्रवासियों के लिए गर्व की बात है. 

भारतीय जड़ों से गहराई से जुड़ीं उषा वेंस

उषा वेंस का जन्म 6 जनवरी 1986 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था. उनके माता-पिता, लक्ष्मी और राधाकृष्ण, आंध्र प्रदेश से अमेरिका जाकर बसे थे. भले ही उषा का जन्म और परवरिश अमेरिका में हुई हो, लेकिन उन्होंने हमेशा भारतीय परंपराओं को अपनाया और हिंदू धर्म में आस्था रखी. उनकी मां एक बायोलॉजिस्ट और पिता एक इंजीनियर हैं. बचपन से ही उन्हें भारतीय त्योहार, भोजन, भाषा और परंपराओं से जोड़ा गया, जिसका असर उनके व्यक्तित्व में आज भी साफ देखा जा सकता है. 

शिक्षा और करियर में हैं बेहद होशियार

उषा ने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया और फिर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से गेट्स स्कॉलरशिप पर मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने येल लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की. वह सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के लिए क्लर्क के रूप में काम कर चुकी हैं और फेडरल जज अमूल थापर के साथ भी जुड़ी रही हैं. 

विवाह और निजी जीवन

उषा ने साल 2014 में जेडी वेंस से शादी की थी. शादी में दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहना और हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया. उनके तीन बच्चे हैं, इवान, विवेक और मीराबेल. जेडी वेंस खुद भी उषा के हिंदू संस्कारों और भारतीय जीवनशैली से बेहद प्रभावित हैं. यही कारण है कि वे अक्सर अपने भाषणों में भी पारिवारिक मूल्यों की बात करते हैं. 

उषा की हिंदू आस्था ने उनकी धार्मिक यात्रा में मदद की

जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी उषा की हिंदू आस्था ने उनकी धार्मिक यात्रा में मदद की और उन्हें अपने कैथोलिक विश्वास के साथ सामंजस्य स्थापित करने में मार्गदर्शन दिया. वेंस ने बताया कि वे एक ईसाई परिवार में पले-बढ़े, लेकिन 2018 में बपतिस्मा लिया. उषा हिंदू परिवार से हैं और उन्होंने उन्हें हमेशा सहयोग दिया. अब उनके तीन बच्चे हैं, जो दोनों संस्कृतियों के संग बड़े हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज परिवार संग पहुंचेंगे भारत, कई अहम विषयों पर होगी बातचीत, देखें पूरा शेड्यूल


संपत्ति और जीवनशैली

उषा और जेडी वेंस के पास अमेरिका में कई संपत्तियां हैं. वॉशिंगटन डीसी और सिनसिनाटी में उनके आलीशान मकान हैं. जेडी वेंस की कुल नेटवर्थ करीब 10 मिलियन डॉलर मानी जाती है. बहरहाल, 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक, वेंस दंपति भारत के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं और उषा वेंस के लिए यह एक भावनात्मक जुड़ाव का पल होगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
meet usha chilukuri vance second lady of us wife of vice president jd vance deeply influenced by hindu indian culture arriving india today
Short Title
कौन हैं जेडी वेंस की हिंदू पत्नी? भारतीय संस्कृति में रची-बसी अमेरिका की
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JD Vance wife Usha Chilukuri Vance
Caption

JD Vance wife Usha Chilukuri Vance

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं जेडी वेंस की हिंदू पत्नी? भारतीय संस्कृति में रची-बसी अमेरिका की ‘सेकंड लेडी’ आज से भारत दौरे पर
 

Word Count
561
Author Type
Author