TIME 100 list 2025: टाइम मैगजीन की जिस लिस्ट का इंतजार पूरी दुनिया को रहता है, अब वो आ गई. टाइम ने 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है. वहीं, भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले मोहम्मद युनूस को जगह मिली है. 

बता दें, पिछले साल भारत की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक को भी इसमें जगह मिली थी. इस बार भारत की तरफ से किसी को जगह नहीं मिली है. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी बिजनेसमैन एलन मस्क को जगह मिली है. 

टाइम मैगजीन की यह सालाना लिस्ट लीडर्स, आइकॉन्स, टाइटंस और एक्टर्स जैसे वर्गों में बांटी गई है. इसके अलावा इनोवेटर्स और पायनियर्स को भी इसमें जगह दी जाती है. इस साल टाइम की 'लीडर्स' कैटेगरी वाली सूची में शामिल अन्य हस्तियों में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस और अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस शामिल हैं. 

मोहम्मद यूनुस को जगह मिलने की वजह?

मोहम्मद यूनुस को टाइम में जगह मिलने की वजह ये मानी जा रही है कि उन्होंने अभी बांगलादेश की सत्ता संभाली है. उनके आने के बाद देश की स्थितियां बदली हैं. वहीं, बता दें, इस सूची में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगस रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन जैसे दिग्गज नेताओं को भी जगह नहीं मिली है. टाइम में जिस तरह के नेताओं को जगह मिली है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइम में उन्हें नेताओं को जगह मिलती है जो हाल ही में उभरे हैं और उनके आने के बाद कोई प्रभाव पड़ा हो. 


यह भी पढ़ें - 17 साल का लड़का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था, पेरेंट्स की पहले ही कर चुका हत्या, अब खुलासा


 

भारतीय मूल की रेशमा

टाइम की लीडर्स सूची में भारतीय मूल की रेशणा केवलरमानी को जगह मिली है, लेकिन वे भारतीय नागरिक नहीं हैं. केवलरमानी फिलहाल दवा कंपनी वेरटेक्स की सीईओ हैं. वह जब अमेरिका गई थीं, तब महज 11 साल की थीं.  अब वे अमेरिका की नामी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
No Indian got a place in TIME list of 100 influential people Trump and his close friends including Yunus got priority
Short Title
TIME की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किसी भारतीय को नहीं मिली जगह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डोनाल्ड ट्रंप
Date updated
Date published
Home Title

TIME की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किसी भारतीय को नहीं मिली जगह, युनूस समेत ट्रंप और उनके जिगरी को तवज्जो 

Word Count
377
Author Type
Author