फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल समेत यूरोप के कई देश ब्लैकआउट का सामना कर रहे हैं. इन देशों में अचानक बिजली चली गई है. जिसकी वजह से ट्रैफिक सिस्टम, मोबाइल नेटवर्क सब ठप हो गया है. समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस के मुताबिक, इन देशों की राजधानी में पावर ग्रिड फेल हो गई है. जिसकी वजह से शहर अंधेरे में डूब गए हैं. स्पेन और पुर्तगाल की पावर ग्रिड ऑपरेटर कंपनियां बिजली को फिर से बहाल करने में जुटी हैं.
स्पेन और पुर्तगाल में अचानक हुए इस ब्लैकआउट से रेलवे, फ्लाइट, ट्रैफिक लाइट, अस्पताल, उद्योग और परमाणु ऊर्जा संयंत्र सब थम गए हैं. स्पेन की बिजली ग्रिड प्रबंधक कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि इस समस्या को ठीक करने के लिए सभी संशाधन लगाए जा रहे हैं.
अस्पातल और एयरपोर्ट पर जनरेटर से चल रहा काम
बिजली गुल होने की वजह से फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पा रही हैं. एयरपोर्ट भर भी अंधेरे जैसे स्थिति हो गई है. इसके अलावा पुर्तगाल के राष्ट्रीय चिकित्सा आपातकाल संस्थान (INEM) ने भी टेलीफोन और कंप्यूटर प्रणालियों को जनरेटर के माध्यम से चलाया जा रहा है.
This is what a power outage in Europe looks like: subways and airports are down, and the streets are in chaos.
— Jürgen Nauditt 🇩🇪🇺🇦 (@jurgen_nauditt) April 28, 2025
According to the latest information, the power outage affected not only Spain and Portugal, but also parts of France, the Netherlands, and Belgium. What exactly… pic.twitter.com/DXrwlb5i26
एक्सप्रेसो के अनुसार, बिजली कंपनी ई-रेडेस ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क बहाल करने के लिए फ्रांस के कुछ इलाकों में बिजली काटनी पड़ी है. बिजली गुल होने की वजह से मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया है. लोग फोन ही नहीं कर पा रहे हैं. ट्रैफिक लाइटें भी बंद हो गई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Power Outage in Spain
Europe Power Outage: न बिजली, न मोबाइल नेटवर्क... यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट, मेट्रो से लेकर प्लेन तक सब ठप