अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फैसलों की देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. पहले अपनी टैरिफ नीति की वजह से पूरी दुनिया में उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी और अब देश के अंदर ही हार्वर्ड का फंड रोकने, कठोर प्रवासी नीति समेत दूसरे फैसलों की वजह से आम लोग सड़कों पर उतर गए हैं. रविवार को अमेरिका के अलग-अलग शहरों में हजारों की संख्या में उतरे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है. अमेरिका के कई शहरों न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, शिकागो समेत दूसरे शहरों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ट्रंप प्रशासन की सख्त इमिग्रेशन नीतियों का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारी जुटे हैं. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका में तानाशाही नहीं चलेगी और अमेरिका को कोई राजा नहीं है जैसे नारे भी लगाए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप की तुलना हिटलर से की
अमेरिका के अलग-अलग शहरों में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग अपने साथ पोस्टर और बैनर लेकर आए हैं. इनमें से कुछ पोस्टर में डोनाल्ड ट्रंप की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की गई है. प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने कहा कि राष्ट्रपति का रवैया हिटलर की तरह है. व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हिटलर की ही तरह राष्ट्रपति ट्रंप भी देश की न्याय व्यवस्था को कमजोर करना चाहते हैं. उनकी टीम में ऐसे लोग हैं जिनका मानवीय मूल्यों और सद्भाव में कोई यकीन नहीं है. यह प्रशासन नागरिकों पर अत्याचार नहीं करने के मूल अवधारणा के खिलाफ काम कर रहा है. अमेरिकी जनता इसका अपनी पूरी ताकत के साथ विरोध करेगी.
यह भी पढ़ें: 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं', ट्रंप ने की इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ
सैन फ्रांसिस्को के समुद्र तट पर सैकड़ों लोगों ने रेत पर 'IMPEACH + REMOVE' (महाभियोग और हटाओ) लिखकर राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध अपने अंदाज में किया है. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन समर्थक छात्रों पर की गई कार्रवाई का भी विरोध किया है और गिरफ्तार छात्र की तत्काल रिहाई की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Shocking Video: नाव में खाना बना रही थी महिला, मामूली चिंगारी ने लगा दी भयानक आग, 148 लोगों की मौत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
Donald Trump के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, कई शहरों में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी