रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच तीन साल से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन की तुलना में जेलेंस्की और यूक्रेन के लिए कठोर रुख रखते हैं. उन्होंने जेलेंस्की को युद्धविराम करने की भी सलाह दी है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पुतिन और ट्रंप के बीच खनिजों को लेकर समझौता हो गया है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने देश आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से कहना चाहता हूं कि वह एक बार यूक्रेन आकर देखें कि यहां पुतिन ने कैसी तबाही मचाई है. उन्हें युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा कर देखना चाहिए कि मेरे देश का क्या हाल हो गया है. रूस के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से यूक्रेन का सूमी शहर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
अमेरिका के राष्ट्रपति को दिया युद्धग्रस्त क्षेत्रों के दौरे का न्योता
जेलेंस्की ने एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में कहा मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहना चाहता हूं कि किसी भी निर्णय या समझौते तक पहुंचने से पहले एक बार यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा करें. हमारे नागरिकों, सैनिकों और आम लोगों से मिलें. उन्हें पता चलेगा कि पुतिन ने मेरे देश का क्या हाल कर दिया है. रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर भी मिसाइल दागी है जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना का जिक्र करते हुए यूक्रेन के प्रेसिडेंट ने कहा कि पाम संडे के दिन लोग चर्च में प्रार्थना के लिए जुटे थे. ऐसे वक्त में निर्दोष लोगों, बच्चों पर हमला करने का काम सिर्फ बेरहम और निर्दयी लोग ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 60 साल के पाकिस्तानी चचा के प्यार में दीवानी हुई 18 साल की छोरी, बोली- हमें कबूल है
सूमी शहर पर रूसी बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है. इससे पूरे शहर में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में मलबे का ढेर लग गया है और सड़कों पर भी लाश नजर आ रही थी. डरे-सहमे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने मिलकर किया जेलेंस्की का खेल खत्म, रूस और अमेरिका के बीच गुपचुप हुई डील
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया यूक्रेन का दौरा करने का न्योता
Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने दिया ट्रंप को यूक्रेन का हाल देखने का न्योता, 'देखें पुतिन ने कैसे मचाई तबाही...'