रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) अब निर्णायक स्थिति पर पहुंचती नजर आ रही है. इस युद्ध के पीछे एक अहम वजह यूक्रेन में मौजूद खनिजों का बड़ा भंडार है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों की मानें, तो इन खनिजों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और  रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच गुपचुप समझौता हो गया है. ट्रंप दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के समय से ही जेलेंस्की का कठोर विरोध कर रहे हैं. यूक्रेन को अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक और सैन्य सहायता को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति का रुख सख्त रहा है. मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में जेलेंस्की के लिए अब चुनौती बढ़ती नजर आ रही है. उनके पास युद्धविराम करने और अमेरिका की शर्तें मानने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है.  

रोमानिया ने किया खुलासा, ट्रंप के चक्रव्यूह में फंसे जेलेंस्की 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के सामने ही जेलेंस्की से युद्धविराम करने के लिए कहा था. दूसरी ओर जेलेंस्की ने अब तक के तेवर से स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्विराम के लिए तैयार नहीं है. अब यूक्रेन को घेरने के लिए ट्रंप ने सीधे पुतिन से ही हाथ मिला लिया है. रोमानिया की ओर से दावा किया गया है कि ट्रंप अब यूक्रेन में मौजूद खनिज भंडार पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं, जबकि पहले उन्होंने उस पर नियंत्रण की बात की थी. साथ ही यूक्रेन से रूस जाने वाली गैस पाइपलाइन पर भी नियंत्रण चाहते हैं. इस डील को करने के बाद यूक्रेन गैस पाइपलाइन पर हमला नहीं कर सकता है, क्योंकि उसकी संधि अमेरिका के साथ है. रोमानिया ने दावा किया है कि ट्रंप और पुतिन के बीच गैस पाइपलाइन के लिए समझौता हो गया है. यूक्रेन से पाइपलाइन के बाद ट्रंप इसे रूस को सौंप देंगे. 


यह भी पढ़ें: चीन ने भी US पर ठोका 125% टैरिफ, भारत से नाउम्मीद होकर यूरोप की शरण में ड्रैगन


ट्रंप के बनाए इस चक्रव्यूह में अब जेलेंस्की पूरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं. उनके पास अब युद्धविराम करने और ट्रंप की शर्तें मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. बता दें कि ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि यूक्रेन इस वक्त संकट में है और बतौर देश के प्रेसिडेंट जेलेंस्की को रूस के साथ समझौता कर लेना चाहिए. इसमें ही यूक्रेनी नागरिकों की भलाई है. 


यह भी पढ़ें: मिलें 146000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले इस शख्स से, कभी शादी नहीं की पर 100 बच्चों का 'पिता'


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
russia ukraine war putin donald trump secret deal big trouble for volodymyr zelenskyy russia ukarine mineral agreement
Short Title
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने मिलकर किया जेलेंस्की का खेल खत्म, रूस और अमे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trump Putin Minerals Deal
Caption

ट्रंप और पुतिन के बीच गुपचुप हुई डील 

Date updated
Date published
Home Title

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने मिलकर किया जेलेंस्की का खेल खत्म, रूस और अमेरिका के बीच गुपचुप हुई डील 
 

Word Count
433
Author Type
Author