इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहा है. इधर अमेरिका ने भी हूती विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ अटैक शुरू कर दिया है. सोमवार को हूती विद्रोहियों की ओर से जारी जानकारी में दावा किया है कि राजधानी सना को निशाना बनाकर अमेरिका ने कई हवाले किए हैं. इन हमलों में 12 लोगों की जान गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका ने सैन्य अभियान की आक्रामकता बढ़ा दी है. लाल सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाने की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बेहद आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दिए थे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि अमेरिका को चोट पहुंचाने की कीमत हूतियों को भुगतनी पड़ेगी. 

हफ्ते भर में यमन पर अमेरिका की दूसरी बड़ी एयर स्ट्राइक 

यमन की राजधानी सना में अमेरिका ने एक ही हफ्ते में दूसरी बड़ी एयर स्ट्राइक की है. हूती विद्रोहियों का दावा है कि पिछली बार के हमलों में अमेरिका ने यमन के रस ईसा ईंधन बंदरगाह पर अटैक किया था. इससे जान माल को भारी नुकसान पहुंचा है. इस हमले में 74 लोग मारे गए जबकि 171 लोगों से ज्यादा घायल हुए हैं. वहीं हालिया हमले को लेकर हूतियों का दावा है कि रात भर राजधानी सना के शूब जिले के फरवा पड़ोस बाजार पर हमले चले हैं. अमेरिकी सेना ने पहले भी इस इलाके पर अटैक किया था. इस बार हुए हमले में 12 लोग मारे जा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, टैरिफ, तकनीक समेत कई अहम रणनीतिक विषयों पर होगी बातचीत 


एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक हूती विद्रोहियों का दावा है कि पिछले एक महीने से अमेरिका की जारी एयरस्ट्राइक में पिछले एक सप्ताह में किए गए दो हमले सबसे घातक थे. अमेरिका के आक्रामक रुख की वजह से यमन में मानवीय संकट गहराता दिख रहा है. मिडिल ईस्ट में हालात तनावपूर्ण बने हैं और हालिया घटनाक्रम में संकट गहराता दिख रहा है. 


 यह भी पढ़ें: नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में त्यागा शरीर, लंबे समय से चल रहे थे बीमार


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
us attack on yemen capital Sanaa rocked again attacks on Houthi rebels continue israel hamas war us yemen war
Short Title
यमन की राजधानी सना अमेरिकी हमलों से फिर दहला, हूती विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ अटैक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
us attack on yemen houthi rebels
Caption

अमेरिकी हमलों से थर्राया यमन

Date updated
Date published
Home Title

यमन की राजधानी सना अमेरिकी हमलों से फिर दहला, हूती विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ अटैक का दौर जारी 
 

Word Count
381
Author Type
Author