US stock market surge 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर सभी देशों पर 90 दिनों के टैरिफ ब्रेक की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट ने ऊंची उड़ान भरी. बता दें, अमेरिका ने चीन के सामानों पर 10 अप्रैल से 104% की जगह टैरिफ बढ़ाकर 125% करने का एलान किया है. इसके बाद अमेरिकी शेयरों में उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में यूएस स्टॉक मार्केट में एक दिनों की सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी शेयर बाजारों ने सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की. S&P 500 इंडेक्स 9.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 12% उछलकर 100 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी करीब 7.9% की तेज़ी देखी गई. बाजार में एक दिन के भीतर लगभग 30 बिलियन शेयरों का लेनदेन हुआ, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'मैं 90 दिनों के लिए टैरिफ पर ब्रेक का आदेश देता हूं और इस दौरान तत्काल प्रभाव से 10% टैरिफ लागू रहेगा.' हालांकि, इस रोक में चीन पर टैरिफ शामिल नहीं है, जिसे व्हाइट हाउस ने एशियाई राष्ट्र द्वारा अमेरिकी आयात पर 84% शुल्क लगाने के बाद 125% तक बढ़ा दिया था.
S&P की सबसे बड़ी बढ़त
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएंडपी ने सबसे बड़ी इंट्राडे रिवर्सल देखी - लगभग 11%, जो नवंबर 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के चरम पर थी और मई 2010 में फ्लैश क्रैश से भी अधिक थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक. के शेयरों में करीब 17.34 प्रतिशत की जबरदस्द बढ़त देखी गई, जो S&P 500 के लाभ से ज्यादा है.
यह कदम तब उठाया गया जब ट्रेडर्स ने बाज़ार में गिरावट के दौरान जमा की गई शॉर्ट पोजीशन को कवर करने के लिए दौड़ लगाई. पिछले हफ्ते, हेज फंड्स ने इंडेक्स और ETF जैसे अमेरिकी मैक्रो उत्पादों में रिकॉर्ड उच्चतम साप्ताहिक वॉल्यूम पर शॉर्ट बेट दर्ज किए.
यह भी पढ़ें - Tariff पर Donald Trump का यूटर्न, भारत समेत 75 देशों की दी बड़ी राहत, चीन पर लगाया 125% टैक्स
बॉस्टन की वेल्थ मैनेजमेंट विशेषज्ञ गीना बोल्विन का मानना है कि यह बाजार के लिए एक निर्णायक क्षण है, जिसका निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आने वाले दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, जो बाजार को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि 90 दिन की राहत के बाद क्या स्थिति बनेगी, इस पर अब भी असमंजस बना हुआ है. गौरतलब है कि शुक्रवार को जेपी मॉर्गन जैसे दिग्गज बैंकों के नतीजे सामने आएंगे, जिससे अमेरिकी कॉर्पोरेट सेक्टर की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सकेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद अमेरिकी शेयरों में उछाल, एक दिन में रिकॉर्ड बढ़त