डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है. रूस के सैनिकों पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वो यूक्रेन की महिलाओं को टारगेट कर उनका रेप कर रहे हैं. इस बीच रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के एक गांव खेरसन की लड़कियों ने रूसी सैनिकों पर रेप का आरोप गया है.
खेरसन गांव की एक 16 साल की लड़की ने बताया कि रूस के सैनिकों ने उनसे कहा कि 'या तो तुम अब मेरे साथ सो जाओ, या मैं 20 और आदमियों को लाऊंगा'. लड़की का आरोप है कि वो रूसी सैनिकों द्वारा किए गए जघन्य अपराध की वजह से गर्भवती हो गई है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता और उसका परिवार घर के बेसमेंट में छिपे हुए थे. शाम के समय वो खाने की तलाश में निकले थे जब उन्हें नशे में धुत्त रूस के सैनिक ने देख लिया. पीड़िता ने बताया, "उसने पूछा कि बच्चे कितने साल के हैं. वहां 12 और 14 साल की दो लड़कियां थीं और मैं 16 साल का थी. उसने पहले मेरी मां को बुलाया लेकिन उन्हें जल्दी से जाने दिया और फिर मुझे बुलाया. जब मैं गई तो वह मुझ पर चिल्लाने लगा और मुझे कपड़े उतारने को कहा. जब मैंने मना किया तो उसने कहा कि अगर मैं उसके साथ नहीं सोऊंगी तो वह 20 और आदमियों को लाएगा."
उसने कहा कि रूस के सैनिक ने उसका गला घोंटने की कोशिश की और बलात्कार का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि इस दौरान एक अन्य रूसी सैनिक जो नशे में नहीं उसने हमलावर को रुकने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं रुका. पीड़िता ने कहा कि रेप करने वाले सैनिक की आंखे नीलीं थी. अंधेरा ज्यादा था और ज्यादा कुछ याद नहीं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उनके द्वारा लड़की के दावों को सत्यापित नहीं किया गया है लेकिन यूक्रेन ने दावों को सही बताया है और कहा है कि रूस ने 'वार क्राइम' को अंजाम दिया है.
पढ़ें- यूक्रेन में 10-10 साल की बच्चियों का Rape कर रहे हैं रूसी सैनिक, मां बन रही हैं नाबालिग लड़कियां
पढ़ें- क्या Russia कर रहा पश्चिमी देशों में जासूस भेजने की तैयारी?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Russia Ukraine war