Pakistan Army Chief on Hindus: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर (General Asim Munir) ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला है. मुनीर ने 1947 में भारत का बंटवारा करके पाकिस्तान बनाने वाले दो-राष्ट्र के सिद्धांत की भी तरफदारी की और कहा कि हम हिंदुओं से बेहद अलग हैं. मुनीर ने विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों के लिए इस्लामाबाद में आयोजित सम्मेलन में बलूचिस्तान के विद्रोह का भी जिक्र किया और उसे लेकर भारतीय सेना को चुनौती दी. साथ ही मुनीर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान कश्मीर में हस्तक्षेप करना नहीं छोड़ेगा.

आइए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने क्या-क्या कहा है-

1. भारत की 13 लाख की सेना पाकिस्तान को नहीं डरा सकी
जनरल असीम मुनीर ने बलूचिस्तान में चल रहे विद्रोह का जिक्र करते हुए भारतीय सेना पर तंज कसा. उन्होंने कहा,'पाकिस्तान को जब भारत की 13 लाख की सेना नहीं डरा सकी तो कुछ आतंकी उसकी नियति नहीं बदल सकते. पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता को अलगाववादी चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन नुकसान नहीं पहुंचा सकती.' 

2. कश्मीर को बताया इस्लामाबाद के गले की नस
जनरल मुनीर ने कश्मीर के मुद्दे पर भी अपनी स्पीच में आक्रामक रुख दिखाया. उन्होंने कहा,'हमारा रुख पूरी तरह स्पष्ट है. कश्मीर का मुद्दा इस्लामाबाद के गले की नस था और हमेशा रहेगा. पाकिस्तान इस मुद्दे को कभी नहीं भूलेगा और हमेशा कश्मीर के लोगों का समर्थन करता रहेगा.'

3. भारत और पाकिस्तान दो अलग देश हैं
जनरल मुनीर ने विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को अपने देश का प्रतिनिधि बताया. साथ ही उन्हें यह कहा कि वे कभी ना भूलें कि वे किस 'श्रेष्ठ विचारधारा और संस्कृति' से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा,'आपको पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर बतानी चाहिए. हमारे पुरखों ने सोचा कि वे हिंदुओं से जिंदगी के हर पहलू में अलग हैं. हमारे धर्म, परंपराएं, संस्कार, विचार और महत्वकांक्षाएं पूरी तरह अलग हैं. इसी ने दो राष्ट्र के सिद्धांत की नींव रखी थी.' जनरल मुनीर ने कहा,'भारत और पाकिस्तान एक नहीं दो अलग देश हैं. यही कारण है कि हमारे पुरखों ने इस देश को बनाने के लिए संघर्ष किया था. हमारे पुरखों और हमारे बलिदान ने इस देश को बनाया है. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है. 

4. 'बलूचिस्तान को 10 पीढ़ियों तक नहीं छीन सकते'
जनरल मुनीर यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तानी आर्मी बलूचिस्तान में विद्रोहियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगी. जनरल मुनीर ने भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों का नाम लिए बिना उन्हें भी बलूचिस्तान के मुद्दे पर चुनौती दी. उन्होंने कहा,'बलूचिस्तान पाकिस्तान का गौरव है. आप (भारतीय एजेंसियां) उसे ऐसे ही आसानी से ले लोगे? आप उसे 10 पीढ़ियों तक भी लेने में सफल नहीं होगे. इंशाल्लाह, हम आतंकियों को जल्द ही हरा देंगे. पाकिस्तान नहीं झुकेगा.'

5. भारत से संबंधों पर क्या होगा जनरल मुनीर के कमेंट्स का असर?
जनरल मुनीर की तरफ से अपने संबंधों में सीधे तौर पर भारतीय सेना और कश्मीर का जिक्र करने के बड़े मायने लगाए जा रहे हैं. पाकिस्तान में अमूमन सरकार का रुख वही रहता है, जो पाकिस्तानी सेना तय करती है. जनरल मुनीर ने भी अपने कमेंट में भारत से जुड़े मुद्दों का जिक्र करके इस्लामाबाद को स्पष्ट कर दिया है कि भारत के साथ रिश्तों की टोन क्या रहेगी. मुनीर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का दोबारा जिक्र अकारण नहीं छोड़ा है बल्कि इसके जरिये फिलहाल आर्थिक से लेकर सामाजिक मोर्चे तक पर संघर्ष से जूझ रही पाकिस्तानी जनता की सोच को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश की है. उन्होंने पाकिस्तानी सेना की छवि को जनता के बीच में पाकिस्तान की इस्लामी पहचान की संरक्षक के तौर पर पेश करने की कोशिश की है. साथ ही कश्मीर के मुद्दे का जिक्र करके इस्लामाबाद को भी स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि उसके रुख में इसे लेकर भारत से बातचीत में कोई नरमी नहीं दिखनी चाहिए. जनरल मुनीर के भारत विरोधी रुख से यह तय है कि दोनों देशों के रिश्तों में और ज्यादा खटास आने जा रही है. हालांकि अब तक भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistan Army chief Asim Munir comment on hindus defended two nation theory challenged indian army read all explained
Short Title
'हम उनसे अलग हैं' Pakistan Army चीफ ने उगला हिंदुओं के खिलाफ जहर, पढ़ें 5 पॉइंट्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Army Chief Asim Munir
Date updated
Date published
Home Title

'हम उनसे अलग हैं' Pakistan Army चीफ ने उगला हिंदुओं के खिलाफ जहर, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Word Count
751
Author Type
Author