Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हुए हैं. इसके बावजूद पाकिस्तानी नेता उकसावे वाले बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. हमले की संभावना से खौफजदा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सीधे भारत को धमकाने की कोशिश की है. भारत की तरफ से सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) पर अनिश्चितकाल की रोक लगाने के फैसले को पाकिस्तान 'युद्ध' जैसा बता चुका है. ख्वाजा आसिफ ने इसी सिंधु जल संधि को लेकर धमकी दी है कि यदि भारत ने सिंधु घाटी की नदियों का पानी रोकने के लिए कोई भी ढांचा (बांध) बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला करके उड़ा देगा.
चलिए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने क्या कहा है और इसके क्या मायने हैं-
1. भारत की उकसावे वाली कार्रवाई मानेगा पाक
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के जियो टीवी को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में आसिफ ने कहा,'सिंधु घाटी की नदियों पर भारत यदि कोई निर्माण करता है तो इसे संधि का उल्लंघन माना जाएगा. तब यह भारत के उकसावे वाली कार्रवाई जैसा होगा. निश्चित तौर पर यदि वे ऐसा कोई स्ट्रक्चर बनाएंगे को बम उस पर हमला करेंगे. उकसावे और आक्रामकता का मतलब महज तोप या गोलियां चलाना नहीं है. इसके कई रूप हैं. उनमें से एक रूप यह (पानी को रोकना या उसका रुख मोड़ना) है, जिससे भूख और प्यास के कारण मौतें हो सकती हैं. यदि भारत ऐसा कोई ढांचागत प्रयास करेगा तो पाकिस्तान उस ढांचे को ध्वस्त कर देगा.'
2. चीन का नाम लिए बिना सिंधु जल संधि को लेकर किया इशारा
आसिफ ने कहा,'पाकिस्तान फिलहाल हर उपलब्ध फोरम पर सिंधु जल संधि को लेकर प्रयास कर रहा है. हम सबके सामने यह मुद्दा रख रहे हैं.' आसिफ ने आगे चीन का नाम लिए बिना कहा,'भारत के लिए किसी संधि का उल्लंघन करना इतना आसान नहीं है. पाकिस्तान इस मामले में सभी संबंधित हितधारकों से संपर्क करेगा.' बता दें कि सिंधु घाटी की छह नदियों में सबसे प्रमुख सिंधु नदी तिब्बत से निकलकर भारत में प्रवेश करती है और तिब्बत पर फिलहाल चीन का कब्जा है. चीन भी पिछले दिनों दबे-छिपे शब्दों में सिंधु नदी का पानी रोकने पर हस्तक्षेप करने के संकेत दे चुका है.
3. पीएम मोदी पर लगाया चुनावी फायदे के लिए ड्रामे का आरोप
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने देश का हाथ होने से एक बार फिर इंकार किया. साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी फायदे के लिए पूरा ड्रामा रच रहे हैं. आसिफ ने भारत पर 'लगातार उकसाने' का आरोप लगाया और कहा कि इस्लामाबाद 'केवल जवाबी कार्रवाई करेगा.'
4. पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार दी है आसिफ ने धमकी
पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी से आए आतंकियों ने 26 लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस मामले में प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सहायक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली है. इस आतंकी संगठन के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ रिश्ते होने के तमाम सबूत सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान अपना हाथ मानने के बजाय भारत को धमकाने की कोशिश कर रहा है. इस आतंकी हमले के बाद यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को धमकाने की कोशिश की है. पिछले सप्ताह भी आसिफ ने पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने की बात कहते हुए धमकी दी थी कि यदि भारत लड़ाई छेड़ता है तो यह 'ऑल आउट वॉर' होगी.
5. क्या सच में पाकिस्तान कर सकता है भारतीय इलाके में स्ट्राइक?
आसिफ की धमकी के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या सच में पाकिस्तान के पास इतनी क्षमता है कि वह भारत के इलाके में किसी ढांचे पर स्ट्राइक कर सकता है? इस सवाल के जवाब में साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रिएक्शन से मिल जाता है. पाकिस्तानी वायु सेना ने अगले दिन भारतीय इलाके में घुसकर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन किसी भी अहम लोकेशन तक उसके फाइटर जेट्स नहीं पहुंच पाए थे. इसके उलट भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने लगभग रिटायर हो चुके मिग बायसन जेट से पाकिस्तान के एडवांस्ड एफ-16 फाइटर जेट का पीछा करके उसे उसकी ही सीमा में मार गिराया था. अभिनंदन का मिग भी टेक्निकल फेल्योर के कारण क्रैश हो गया था, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने दबोच लिया था. हालांकि भारत की तरफ से पूरा युद्ध छेड़ने की धमकी देते ही पाकिस्तान ने अभिनंदन को पूरे सम्मान के साथ भारत के हवाले कर दिया था. मौजूदा समय में भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा एडवांस्ड मिसाइल सिस्टम और फाइटर जेट्स हैं. ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से भारत में किसी भी स्ट्राइक को अंजाम देना आसान नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'हम हमला कर देंगे' पाक रक्षा मंत्री की Indus Water Treaty पर भारत को सीधी धमकी, पढ़ें 5 पॉइंट्स