Viral News in Hindi: पाकिस्तान में आर्थिक संकट इतना बढ़ गया है कि युवाओं में बढ़ती बेरोजागारी के चलते अब युवतियां भी उनसे मुंह फेर रही हैं. युवतियों को युवाओं के मुकाबले बूढ़े मौलाना भा रहे हैं. वैसे तो ऐसी बेमेल शादियां पाकिस्तान में पहले भी देखने को मिलती रही हैं, जिनमें बूढ़े मौलाना किसी नई उम्र की लड़की से निकाह रचाते दिखते रहे हैं. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, वो अलग है. 60 साल के पाकिस्तानी चचा के प्यार में 18 साल की छोरी दीवानी हो गई है. केवल दीवानी ही नहीं हुई बल्कि इस युवती ने मौलाना के साथ निकाह भी रचा लिया है. अपने दादा की उम्र के आदमी से शादी करने का कारण जब इस युवती से पूछा गया तो उसने कहा कि उनका अखलाक (आचरण) बहुत अच्छा है और इसी खूबी के चलते वह उन पर फिदा हो गई हैं. यह निकाह इस समय बेहद चर्चा में है.

गुजरावाला का है यह मामला
यह अजब-गजब निकाह पाकिस्तान के गुजरावाला में हुआ है, जहां 18 साल की मिस्बाह ने अपने मोहल्ले के 60 साल के गुलाम रसूल पर फिदा होकर उनसे निकाह कर लिया. निकाह के बाद मिस्बाह ने कहा कि किसी इंसान की उम्र नहीं बल्कि उसके अंदर की खूबी देखनी चाहिए. गुलाम रसूल की खूबियां देखकर उन्होंने उनसे निकाह किया है.

मोहब्बत, इजहार और निकाह की है पूरी कहानी
मिस्बाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिस्बाह से रिपोर्टर उनके निकाह के बारे में पूछ रहा है. रिपोर्टर पूछता है कि उनका निकाह सीधा तय हुआ है या मोहब्बत करने के बाद आपने शादी की है? मिस्बाह ने बताया कि उनकी शादी में मोहब्बत, इजहार और निकाह की पूरी कहानी है. उन्होंने कहा,'हमने बिल्कुल इसी तरह (मोहब्बत करके) निकाह किया है और हम दोनों एक-दूसरे के हमसाये हैं.' जब रिपोर्टर ने पूछा कि मोहब्बत कैसे हुई? तब मिस्बाह ने कहा,'हमारे मोहल्ले में इनका बहुत नाम था. इनका अखलाक बहुत अच्छा है. मुझे ये पसंद आया और फिर बात बन गई.'

'उम्र का क्या करना है'
रिपोर्टर ने जब मिस्बाह से गुलाम रसूल की उम्र का मुद्दा उठाया तो उन्होंने उल्टा सवाल पूछ लिया कि उम्र का क्या करना है? रिपोर्टर ने कहा कि ये आपकी उम्र के हिसाब से 30-40 साल ज्यादा नहीं हो गए. आपको 25 साल का लड़का पसंद नहीं आया. इस पर मिस्बाह ने कहा कि मोहब्बत तो मोहब्बत है. उम्र नहीं अखलाक देखना चाहिए. इनका अखलाक अच्छा है तो उम्र का क्या करना है. 

लड़की ने ही किया मोहब्बत का इजहार
गजब बात ये है कि इस निकाह में प्यार का इजहार 60 साल के रसूल ने नहीं बल्कि 18 साल की मिस्बाह ने ही किया था. मिस्बाह ने कहा,'पहले मोहब्बत मुझे हुई. ये हमारे घर आते थे. जब ये पहली बार घर आए ना तो मुझे उसी दिन से अच्छे लगने लगे. फिर हमने इन्हें देखना शुरू कर दिया.' जब रिपोर्टर ने पूछा कि उन्हें वे कहां से देखती थीं तो लड़की ने कहा कि मैं छत पर चढ़ जाती थी और वहां से देखती रहती थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pakistan viral news 18 year old girl fall in love and married with 60 year old man video goes viral on social media read viral news in hindi
Short Title
60 साल के पाकिस्तानी चचा के प्यार में दीवानी हुई 18 साल की छोरी, बोली- हमें कबूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Love Story
Date updated
Date published
Home Title

60 साल के पाकिस्तानी चचा के प्यार में दीवानी हुई 18 साल की छोरी, बोली- हमें कबूल है

Word Count
529
Author Type
Author