डीएनए हिंदी: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दही खरीदने के लिए ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन ही रोक दी. यह घटना लाहौर के पास स्थित काहना रेलवे स्टेशन के पास हुई है. वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'डॉन' की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के रेल मंत्री आजम खान स्वाति (Azam Khan Swati) ने दही खरीदने के लिए रास्ते में ट्रेन रोकने वाले चालक और उसके सहायक को निलंबित कर दिया है. मंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद ये कार्रवाई की. इस वीडियो में ट्रेन चालक को एक दुकान से दही खरीदते और ट्रेन को रोकते हुए दिखाया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पाकिस्तान रेलवे विभाग की जमकर आलोचना की गई. लोगों का कहना है कि इसी लापरवाही की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं और तमाम ट्रेनें अपने नियत समय पर नहीं पहुंच पाती हैं.
इधर, घटना सामने आने के बाद मंत्री ने कार्रवाई करते हुए लाहौर प्रशासन को ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद और उनके सहायक को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही मंत्री ने अपने एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा, 'भविष्य में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करूंगा और किसी को भी व्यक्तिगत कामों के लिए राष्ट्रीय संपत्ति का उपयोग करने की अनुमति नहीं दूंगा.'
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले दिसंबर में, पाकिस्तान रेलवे (Pakistan Railways) ने यात्रा के दौरान लोकोमोटिव ड्राइवरों और सहायकों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्हें सभी ट्रेनों (यात्री और सामान) में अपने फोन पर सेल्फी लेने, वीडियो और ऑडियो संदेश रिकॉर्ड करने से भी रोक दिया गया था.
संबंधित मंडल प्रमुखों को भी निर्देश दिया गया था कि वे ट्रेन के चालक दल के सदस्यों (विशेषकर ड्राइवरों और उनके सहायकों) पर नजर रखें और अगर कोई आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है तो तुरंत कार्रवाई करें.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments
