Afternoon Sleeping Disadvantages: दोपहर की नींद सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है लेकिन अगर आप ज्यादा देर तक सोते हैं तो इससे नुकसान हो सकते हैं. गर्मियों में लगभग सभी लोग दोपहर में थोड़ी देर की नींद लेते हैं. थकान दूर करने और मूड फ्रेश करने के लिए 15-20 मिनट की नैप अच्छी होती है लेकिन कई लोग दोपहर को एक घंटे या इससे भी ज्यादा देर तक सोते हैं. एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि, दोपहर के वक्त सोने से सेहत को कई नुकसान होते हैं. इसके कारण इन बीमारियों का खतरा बढ़ता है.

दोपहर में सोने से बढ़ता है इन बीमारियों का रिस्क (Afternoon Sleep Health Effects)

असामान्य हार्ट बीट

दोपहर को सोने के कारण इसका असर हार्ट बीट पर पड़ सकता है. इससे इरेगुलर हार्ट बीट की समस्या हो सकती है. दोपहर को सोने की वजह से हृदय बहुत तेज, बहुत धीमी या अनियमित तरीके से धड़क सकता है.

हार्ट प्रॉब्लम

अगर आप नियमित रूप से दोपहर को लंबी नींद लेते हैं तो इससे हार्ट बीट प्रभावित होने के साथ ही हार्ट की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. यह हार्ट ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकती है.


नसों में जमा Bad Cholesterol को कम करेंगे रसोई में रखें ये 5 मसाले, हेल्दी रहेगा हार्ट


मोटापा

नींद लेने के कारण फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है जिसके कारण वजन बढ़ने का खतरा रहता है. दोपहर को लंबे समय तक सोने के कारण वजन बढ़ सकता है. मोटापा और कई बीमारियों का कारण बन सकता है.

टाइप 2 डायबिटीज का खतरा

अगर दोपहर को एक-दो घंटे की नींद लेते हैं तो ऐसे में दिनभर में 10 घंटे की नींद हो जाती है. अगर आप इतनी देर सोते हैं तो इससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.

दोपहर को सोने वाले लोग इन बातों का रखें ध्यान

दोपहर की नींद 4 बजे के बाद नहीं लेनी चाहिए. वरना सुस्ती और सिरदर्द की समस्या हो सकती है. बुजुर्ग और बच्चों के लिए  दोपहर की नींद जरूरी है. जबकि, वर्किंग प्रोफेशनल्स एक छोटी सी नैप ले सकते हैं. दिन में ज्यादा देर तक न सोएं वरना आपकी रात की नींद प्रभावित हो सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
afternoon sleep is good or bad for health afternoon sleep increases the risk of these diseases dopahar mein sone ke nuksan
Short Title
हेल्दी नहीं, हानिकारक हो सकती है 'दोपहर की नींद', बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Afternoon Sleep
Caption

Afternoon Sleep

Date updated
Date published
Home Title

हेल्दी नहीं, हानिकारक हो सकती है 'दोपहर की नींद', बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा

Word Count
400
Author Type
Author