छुहारा सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व कई समस्याओं को दूर रखने में मदद करते हैं. खासतौर से बच्चों की सेहत (Dry Dates For Kids) के लिए छुहारा वरदान माना जाता है. छुहारा बच्चों के समग्र स्वास्थ्य में फायदेमंद होता है. यह उनके मानसिक और शारीरिक विकास में एक प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम करता है.
हालांकि, बच्चों को छुहारा (Dry Dates Benefits) कब और कैसे खिलाना है, इसके बारे में जान लेना भी जरूरी है. तो आइए जानते हैं बच्चों के लिए छुहारा कितना (Health Tips) फायदेमंद है और इसे बच्चों को कैसे और कब खिलाएं...
बच्चों को छुहारा खिलाने के फायदे
एनर्जी: इसमें पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज पाया जाता है. इससे उन्हें शारीरिक एनर्जी मिलती है. ज्यादा खेलने, कूदने और मस्ती में लगे रहने वाले बच्चे को छुहारा जरूर खिलाएं, इससे उनमें पर्याप्त एनर्जी बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Climate Change से चावल बन रहा जहर, भारत समेत एशिया के करोड़ों लोगों पर मौत का खतरा! Study
इम्यूनिटी: इससे बदलते मौसम में होने वाली इम्यूनिटी संबंधी बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी और बुखार से बच्चे को बचाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नियमित तौर पर बच्चों को छुहारा खिलाया जाए तो इससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत होती है.
मजबूत हड्डियां: एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों को छुहारा खिलाया जाए तो यह उनकी हड्डियों को मजबूत बनाने और हड्डियों के सही विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी दे सकता है.
एनीमिया दूर करे: छुहारा में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. रोजाना बच्चों को 1 छुहारा और 1 चम्मच छुहारा का पाउडर खिलाने से उनके शरीर में खून की कमी दूर होती है.
दिमागी विकास: छुहारे में विटामिन B6 और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व बच्चों को मानसिक विकास में मदद करते हैं. साथ ही बच्चों को नियमित रूप से छुहारा खिलाने से एकाग्रता और याददाश्त में बढ़ोतरी होती है.
कब और कैसे खिलाएं?
इसके लिए बच्चों के दूध में छुहारा का पाउडर मिलाकर पिला सकते हैं. या फिर छुहारे को उबालकर उसका पेस्ट बनाकर खिचड़ी, दलिया या रोटी में मिलाकर दिया जा सकता है. अगर बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो उसे साबुत छुहारा खिलाएं.
इसके अलावा छोटे बच्चे को छुहारा घिसकर या पीसकर खिलाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों को 6 महीने की उम्र के बाद बिना किसी संकोच के छुहारा दिया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dry Dates For Kids
Dry Dates For Kids: बच्चों के विकास के लिए वरदान है छुहारा, कब और कैसे खिलाना है? जानें सही तरीका