Fennel Seeds For Gas- Acid Reflux- गर्मी के मौसम में गैस-एसिडिट (Gas-Acidity) या फिर पेट में जलन होना आम है. जरा सा भी तेल मसाला खा लें तो पेट खराब होने लगता है. इसलिए इस मौसम में खाने के बाद जिनको ज्यादा ब्लोटिंग होती है, उन्हें डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो गैस एसिडिटी की समस्या को बढ़ाएं नहीं. आज हम आपको रसोई में मौजूद कुछ ऐसी खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पेट की जलन और गैस-एसिडिटी (Gas Acidity Remedy) की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

हालांकि इसके इस्तेमाल का सही तरीका आपको पता होना चाहिए, तो आइए जानते हैं इस मसाले के बारे में साथ ही जानेंगे इसके सेवन का सही तरीका... 

इस मसाले का करें इस्तेमाल

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सौंफ (Saunf) के बारे में, गर्मियों में सौंफ को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सौंफ की तासीर ठंडी होती है और इसलिए इस मौसम में कई ड्रिंक्स और दूसरी डिश में सौंफ का उपयोग किया जाता है. इसके लिए आप सुबह खाली पेट सौंफ (Saunf ke Fayde) का पानी पी सकते हैं. इससे पेट को ठंडक मिलेगी और जलन की समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही आपको गैस-एसिडिटी की समस्या भी नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: खतरनाक हो सकता है एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक सेवन, राहत बन सकती है आफत

सेवन का सही तरीका जान लें

इसका सेवन आप कई तरीके से कर सकते हैं, बता दें कि सौंफ को आप खाने के बाद ऐसे ही चबाकर खा सकते हैं या फिर आप चाहें तो सौंफ और मिश्री मिलाकर भी खा सकते हैं. इसके अलावा सौंफ को पीसकर पाउडर बना लें और पानी के साथ 1 चम्मच सौंफ का पाउडर खाएं. या फिर सौंफ का पानी पिएं. अगर आपको बहुत ज्यादा एसिडिटी होती है तो आपको सुबह खाली पेट कुछ दिनों सौफ का पानी पीना चाहिए.   

क्या हैं इसके फायदे? 

- इससे पाचन मजबूत होता है, इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन में मदद करता है.
- सौंफ लिवर के लिए अच्छा होता है, इससे लिवर डिटॉक्स होता है और शरीर में जमा गंदगी साफ हो जाती है.
- इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन घटाने या शरीर पर जमा फैट कम करने में मदद मिलती है. 
- यह आपको पुरानी कब्ज की समस्या से भी राहत दिला सकता है. 
- इससे ब्लड प्रेशर को ठीक रखने यानी बीपी को कंट्रोल रखने और दिमाग को शांत रखने में भी मदद मिलेगी. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how to use fennel seeds for gas acid reflux burning in stomach in summer best home remedy for gas acidity me saunf ke fayde
Short Title
गर्मी में Gas-Acidity और पेट में जलन से हो चुके हैं परेशान? ऐसे मिलेगी राहत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fennel Seeds For Gas- Acid Reflux-
Caption

Fennel Seeds For Gas- Acid Reflux-

Date updated
Date published
Home Title

गर्मी में Gas-Acidity और पेट में जलन से हो चुके हैं परेशान? इस नुस्खे से मिनटों में मिलेगी राहत 

Word Count
451
Author Type
Author