Benefits of Sleeping Early: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की नींद तक सही से पूरी नहीं हो पाती है. ऐसे में लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. लोग रात को देर तक मोबाइल, टीवी देखने में लगे रहते हैं या काम करते हैं. जिसक वजह से रात को 12 या 1 बजे तक सोते हैं. कई लोग तो और भी देर से सोते हैं लेकिन देर से सोना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. रात को जल्दी सोना ज्यादा बेहतर होता है इससे कई बीमारियों का जोखिम कम होता है.

रात को आप जल्दी सो जाते हैं तो इससे कई गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते हैं. सोते समय नींद हमारे शरीर को र‍िपेयर करने और नई एनर्जी देने में मदद करती है. आप बीमारियों से बचे रहने के साथ ही खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बना सकते हैं. आपको सुबह 6-7 बजे उठना होता है तो नींद पूरी करने के लिए रात को 9-10 बजे तक सो जाना चाहिए. रात को 12-1 बजे तक जागना सही नहीं (Side Effects of Sleeping Late) होता है.

जल्दी सोने से कम होता है इन बीमारियों का खतरा (Early Sleeping Can Reduce Risk Of These Diseases)

डिप्रेशन और स्ट्रेस

रात को देर तक जागकर फोन चलाने से डिप्रेशन और स्ट्रेस हो सकता है. इसलिए बेहतर है कि, आप जल्दी सो जाएं. अच्छी और पर्याप्त नींद लेने से दिमाग रिलैक्स रहता है. भरपूर नींद से मानसिक शांति मिलती है.

मोटापा

शरीर क भरपूर आराम नहीं मिलता है तो इससे भूख बढ़ती है. रात को देर तक जागने से लोग खाते भी हैं जिससे वजन बढ़ सकता है. आपको भूख को कम करने के लिए जल्दी सो जाना चाहिए. वरना वजन बढ़ने से मोटापे के खतरा बढ़ जाता है.

हार्ट डिजीज

पर्याप्त नींद हार्ट हेल्थ के लिए अच्छी होती है. देर रात तक जागने से स्ट्रेस हार्मोन का लेवल बढ़ सकता है जिससे ब्लज प्रेशर प्रभावित होता है. यह हार्ट डिजीज का कारण बनता है.

डायबिटीज

हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण डायबिटीज की बीमारी हो सकती है. नींद की कमी की सीधा असर ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है. इससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. आपको जल्दी सो जाना चाहिए.

हाई ब्लड प्रेशर

देर रात तक जागने वाले लोगों को हाई बीपी का खतरा रहता है. सोने के दौरान शरीर और दिमाग रिलैक्स होता है. इससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है लेकिन देर तक जागना ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sleeping early is good for health early sleep can reduce risk of many diseases jaldi sone ke fayde
Short Title
देर तक जागने में नहीं, जल्दी सो जाने में है भलाई,कम होता है इन बीमारियों का खतरा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Early Sleep Benefits
Caption

Early Sleep Benefits

Date updated
Date published
Home Title

देर तक जागने में नहीं, जल्दी सो जाने में है भलाई, कम होता है इन 5 बीमारियों का खतरा

Word Count
444
Author Type
Author