Fruits to Reduce Uric Acid: गर्मियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा काफी बढ़ जाता है. इन दिनों आपको हाई यूरिक एसिड की समस्या भी हो सकती है. गर्मियों में कई रिस्क फैक्टर होते हैं जो यूरिक एसिड के बढ़ने का कारण बनते हैं. ऐसा ज्यादा प्यूरिन वाले फूड्स खाने और कोल्ड ड्रिंक पीने से हो सकता है. आपको जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है. आप इससे बचने के लिए इन 5 फलों को डाइट (High Uric Acid Diet Tips) में शामिल कर सकते हैं. इन्हें खाने से हाई यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं.
यूरिक एसिड कम करने के लिए खाएं ये 5 फ्रूट्स (5 Fruits that Help to Reduce Uric Acid)
सेब
सेब न सिर्फ यूरिक एसिड को कम करने में बल्कि हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. सेब में मैलिक एसिड होता है जो यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. सेब को आप काटकर सादा खा सकते हैं. सेब का सिरका पानी में मिलाकर भी आप पी सकते हैं.
चेरी
चेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं यह यूरिक एसिड क्रिस्टल्स को जोड़ों होने से रोकता है. आप चेरी को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. रोजाना 10-15 ताजा चेरी को ऐसे ही खा लें. इसका जूस भी पी सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी विटामिन-सी से भरपूर होती है यह यूरिक एसिड को कम करने में मदद करता है. आप स्ट्रॉबेरी को दही के साथ खा सकते हैं. इसका सेवन स्ट्रॉबेरी शेक के तौर पर भी कर सकते हैं.
कीवी
किवी विटामिन सी सी भरपूर होती है. यह हेल्थ के लिए अच्छी होती है. यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए कीवी को छीलकर खा सकते हैं. इसे फ्रूट सलाद या स्मूदी में मिलाकर भी खा सकते हैं.
संतरा
विटामिन सी और फाइबर से भरपूर संतरा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. इसे खाने से यूरिक एसिड को काबू में रख सकते हैं. यह डिटॉक्स करने में भी मददगार होता है. आप संतरा फ्रूट चाट में खा सकते हैं या सीधे इसका जूस पी सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Uric Acid
बिल्कुल नहीं बढ़ेगा High Uric Acid, सिर्फ खाना शुरू कर दें ये 5 फल, दर्द और सूजन से मिलेगी राहत