चेहरे पर निखार लाने के लिए खासतौर से महिलाएं, क्या कुछ नहीं करती हैं. इसके लिए महंगे-महंगे फेस वॉश और क्रीम तक का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, फिर भी इन चीजों का कई बार उतना असर नहीं दिखता है, जितना की हमें उम्मीद होती है. ऐसे में कुछ महिलाएं घरेलू और देसी नुस्खों (Deshi Skin Care) पर ज्यादा यकीन करती हैं, क्योंकि इनसे किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं. 

इसी कड़ी में आज हम आपको एक सिंपल और कम खर्च (Glowing Skin Care) वाला एक ऐसा कारगर नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आपके चेहरे पर निखार आएगा. इसके लिए मुंह धोने के बाद तुरंत आपको चेहरे पर ये खास चीज लगानी है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

मुंह धोने के बाद चेहरे पर लगाएं ये खास चीज

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुलाब जल की. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुंह धोने के तुरंत बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाने से एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं. इससे न केवल तुरंत निखार मिलता है बल्कि चेहरे की स्किन को अन्य कई फायदे भी मिलते हैं. आगे जानें क्या हैं इसके फायदे...

क्या हैं इसके फायदे? 

- गुलाब जल में मौजूद खास तरह के नेचुरल एंटी-एलर्जिक गुण किसी तरह की एलर्जी आदि के कारण चेहरे पर हुए लालिमा को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

- इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे पर से पिंपल को दूर करने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आपको अक्सर पिंपल आ जाते हैं तो नियमित रूप से मुंह धोने के बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाएं. 

- वहीं यह चेहरे की स्किन के मॉइश्चर को बैलेंस रखता है, जिससे स्किन टोन में तेजी से सुधार होता है और एजिंग के लक्षण भी कंट्रोल में रहते हैं.   

कैसे करें इस्तेमाल? 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्किन के निखार को बनाए रखने के लिए मुंह धोने के तुरंत बाद जब चेहरे सूख जाए तो उस पर रुई के टुकड़े की मदद से अच्छे से गुलाब जल लगाएं, इसके बाद सूखने का इंतजार करें. इससे चेहरे की स्किन का नेचुरल निखार बढ़ने लगेगा. 

नोट-  अगर आपकी स्किन में किसी तरह की समस्या पहले से है, तो गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट्स से बात करें.   
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
simple cheap skin care routine for face glow apply rose water after face wash muh dhone ke bad gulab jal lagane ke fayde
Short Title
कम पैसे में चाहिए फेशियल जैसा ग्लो? मुंह धोने के बाद चेहरे पर लगाएं ये खास चीज
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Simple Cheap Skin Care Routine
Caption

Simple Cheap Skin Care Routine

Date updated
Date published
Home Title

Face Glow Tips: कम पैसे में चाहिए फेशियल जैसा ग्लो? मुंह धोने के तुरंत बाद चेहरे पर लगाएं ये एक चीज

Word Count
405
Author Type
Author