Turmeric Benefits for Health: गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीना सेहत के लिए अच्छा होता है. हल्दी में मौजूद औषधि गुण सेहत के लिए कई प्रकार से अच्छे होते हैं. हल्दी को आयुर्वेद में एक शक्तिशाली औषधि के तौर पर जाना जाता है. हल्दी वाले दूध को गोल्डन मिल्क भी कहते हैं.
आज आपको गोल्डन मिल्क पीने के फायदों के बूारे में बताते हैं. कैसे हल्दी वाला दूध पीना सेहत के लिए लाभकारी होता है. इस दूध को तैयर करने के लिए एक गिलास गर्म दूध में हल्दी पाउडर मिक्स करके आप पी सकते हैं. यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.
हल्दी वाला दूध पीने के फायदे (Turmeric Milk Benefits)
स्किन के लिए लाभकारी
त्वचा के लिए हल्दी बहुत ही अच्छी होती है. मुंहासे, झुर्रियां तथा पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए हल्दी वाला दूध पीना अच्छा होता है. इससे कई बीमारियां का खतरा कम होता है.
पाचन तंत्र को बेहतर करें
हल्दी वाला दूध पाचन के लिए भी अच्छा होता है. पेट में गैस, कब्ज और अपच की समस्या को दूर करने के लिए आप रात को सोने से पहले वाला दूध पिएं. पाचन बेहतर होने से आप बीमार भी नहीं पड़ते हैं.
उम्र के साथ ढीली पड़ रही है त्वचा, इन 5 आदतों से लंबे समय तक जवां रहेगी स्किन
अच्छी नींद के लिए
मस्तिष्क को शांत करने में हल्दी वाला दूध फायदेमंद होता है. आप इसे रात को सोने से पहले पी सकते हैं. इससे गहरी और अच्छी नींद आती है. दूध में हल्दी डालकर पीना कई तरह से फायदेमंद होता है.
इम्यूनिटी बूस्ट के लिए
हल्दी में करक्यूमिन गुण होते हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं. हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण इम्यूनिटी मजबूत कर सर्दी-जुकाम और संक्रमण से बचाते हैं.
हड्डियां मजबूत करने के लिए
दूध कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर होता है. दूध पीना हड्डियों को मजबूत करने के लिए अच्छा होता है. इसके साथ ही हल्दी का सेवन जोड़ों के दर्द, गठिया और हड्डी से जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए फायदेमंद होते हैं. हल्दी वाला दूध हड्डियों के लिए अच्छा होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Turmeric Milk Benefits
इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर बेहतर पाचन तक के लिए फायदेमंद है हल्दी वाला दूध, जानें फायदे