डीएनए हिंदीः करेला (Bitter Gourd) सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. करेला सोडियम, पोटेशियम, आयरन, फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है. कई बीमारियों में करेला दवा की तरह काम (Benefits Of Bitter Gourd) करता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि स्वाद में कड़वा करेला सेहत (Karela Benefits For Health) में मिठास घोलने का काम करता है. करेले की सब्जी और करेले का जूस (Benefits Of Eating Bitter Gourd) दोनों तरह से इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि करेला खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे (Karela Khane Ke Fayde) मिलते हैं.
करेला खाने के फायदे (Karela Khane Ke Fayde)
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
करेले का जूस पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या के कारण दिल की बीमारी हो सकती है ऐसे में इसे डायट में शामिल करने से दिल भी हेल्दी रहता है. यह एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
ब्लड शुगर कंट्रोल
करेला डायबिटीज मरीज के लिए रामबाण होता है. करेला खाने से हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. शुगर के मरीज के लिए करेले का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है.
सेहत के लिए गुणकारी होता है कच्चा हरा पपीता, इससे मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे
डाइजेशन के लिए
पाचन तंत्र यानी डाइजेशन के लिए करेला अच्छा होता है. यह पाचन को दुरुस्त रखने का काम करता है और यह पेट के लिए भी अच्छा होता है. इसमें पाए जाने वाला हाई फाइबर कब्ज को भी दूर रखता है.
वेटलॉस के लिए खाएं करेला
वजन को कंट्रोल में करने के लिए भी करेला अच्छा होता है. इसमें कैलोरी कम मात्रा में होती हैं जो वजन को बढ़ने से रोकती हैं. अगर वेटलॉस करना चाहते हैं तो इसे आहार में जरूर शामिल करें.
इम्यून सिस्टम के लिए
करेले में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट तत्व इम्यून सिस्टम के लिए अच्छे होते हैं. यह इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाते हैं. करेले को डाइट में शामिल करने से मौसमी बीमारियों से भी बचे रह सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Karela Khane Ke Fayde
सेहत में मिठास घोल देगा कड़वा करेला, आस-पास भी नहीं भटकेंगी ये 5 बीमारियां