Brain Health Tips: मस्तिषक शरीर के बहुत जरूरी अंगों में से एक है. यह भले ही आपको दिखाई न दे, लेकिन इसके बिना व्यक्ति न तो स्वस्थ और न ही उसका जीवन सही से प्रकार मुमकिन है. दिमाग ही पूरे शरीर कंट्रोल करता है. यही हमारे विचारों और भावनाओं को कंट्रोल करता है. सभी अंगों को सही तरीके से चलाता है. इसकी वजह मस्तिषक में करोड़ों से भी ज्यादा तंत्रिका कोशिकाओं का होना है, जो हर दिन जरूरी कामों को संभव बनाती हैं. इसलिए जिस तरह से हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं. ठीक उसी तरह से हमें मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए. मेंटल हेल्थ ठीक रहे. इसके लिए कुछ हेल्दी टिप्स जरूर अपनानी चाहिए. आइए जानते हैं वो आसान और बेहद काम की टिप्स...
ब्रेन में होती हैं जटिल कार्य
मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं. इन्हें न्यूरॉन्स भी कहा जाता है. न्यूरॉन्स हमारे शरीर के बाकी हिस्सों को जानकारी भेजते रहते हैं. अगर मस्तिष्क स्वस्थ न हो या किसी प्रकार की समस्या हो तो शरीर के अंगों को मिलने वाले संदेश पहुंचने में दिक्कत होने लगती है. यह सही से नहीं पहुंचते हैं. इसकी वजह से व्यक्ति की बॉडी या उसका आईक्यू डाउन रहती है.
इन वजहों से प्रभावित होता है ब्रेन (Mental Health Issues)
ब्रेन के प्रभावित होने की आपकी खराब आदतों के साथ ही कई बीमारियों हैं, जो दिमाग को डैमेज करने का काम करती है. इससे कोशिकाएं प्रभावित होती हैं और धीरे धीरे काम करना बंद कर देती हैं. आइए जानते हैं वो चीजें, जिनसे दिमाग प्रभावित होता है...
धूम्रपान और शराब
धूम्रपान से लेकर शराब का असर आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. इससे ब्लड नर्वस को नुकसान होता है. इतना ही नहीं, बहुत ज्यादा धूम्रपान या शराब क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन तक कर सकती है. इससे ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. याददाश्त कमजोर होले लगती है. कई रिसर्च में बताया गया है कि धूम्रपान से लोगों में डिमेंशिया का खतरा विकसित हो सकता है.
इन लोगों में ही होता है खतरा
जो लोग सुबह उठते ही भागदौड़ में लग जाते हैं. शरीर से लेकर दिमाग को न तो रेस्ट देते हैं या फिर कोई एक्सरसाइज या व्यायाम नहीं करते हैं तो यही दिमाग के लिए खतरा उत्पन्न करता है. शारीरिक सक्रियता में कमी के चलते मोटापा से लेकर हार्ट डिजीज और हाई ब्लड शुगर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यह शरीर के साथ ही मेंटल हेल्थ को प्रभावित करती हैं.
नींद, तनाव और डिप्रेशन
जो लोग पर्याप्त रूप से नींद नहीं लेते या फिर तनाव, डिप्रेशन में रहते हैं. उनकी मेंटल हेल्थ डैमेज हो सकती है. यह मेंटल हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं. ऐसी स्थिति से व्यक्ति को बचना चाहिए.
मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेंटल हेल्थ का अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसके लिए माइंड गेम्स व एक्टिविटीज होती हैं, जो ब्रेन को हेल्दी रखने में मददगार होती हैं. आपको उन्हें करना चाहिए. अलग तरीकों के पजल्स सॉल्व करें. चेस से लेकर सूड्कू को सुलझाएं. ये आपके दिमाग को एक्टि0 रखने में मदद कर सकते हैं.
मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए नियमित रूप से व्यापाम करें. इसे रूटीन लाइफ का हिस्सा बना लें. इससे न सिर्फ आपका शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त रहती है.
अच्छी ब्रेन पावर यानी मेंटल हेल्थ के लिए डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करें. इसके लिए भोजन में प्रोटीन, फलों, सब्जियों, सैचुरेटेड फैट को शामिल करें. इनसे मस्तिष्क को आराम मिलेगा. इसके अलावा कम से कम 7 घंटे की गहरी नींद जरूर लें. तनाव या डिप्रेशन को हावी न होने दें. घर परिवार और मित्रों से बातचीत करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

दिमाग को एक्टिव और हेल्दी बनाएं रखेंगे ये टिप्स, कंप्यूटर से भी तेज चलेगा मांइड