Vegetables for Summer: गर्मियों में ज्यादा पसीना आने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. बॉडी में डिहाइड्रेशन होने की वजह से कमजोरी और थकान हो सकती है. आपको धूप और गर्मी में शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए और पानी से भरपूर चीजों को खाना चाहिए. आप इन सब्जियों को भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. इन्हें खाने से शरीर में नेचुरल तरीके से पानी बढ़ेगा और आप हाइड्रेट रहेंगे.

गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए खाएं ये 5 सब्जियां (High Water Vegetables for Summer)

ककड़ी
ककड़ी पानी का एक बेहतरीन सोर्स है. इसमें 86 प्रतिशत तक पानी होता है. ककड़ी खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. इससे शरीर को ठंडक मिलती है.

खीरा
खीरा पानी से भरपूर होता है. इसमें 95 प्रतिशत पानी होता है. खीरे को सलाद के तौर पर आप खा सकते हैं. इससे आप त्वचा को भी स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.

लौकी
आप लौकी की सब्जी बनाकर गर्मियों में खा सकते हैं. इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है. लौकी शरीर को ठंडक देने के साथ ही पाचन को भी बेहतर बनाने में मदद करती है. आप लौकी जूस भी पी सकते हैं.

टमाटर
टमाटर में भी पानी अधिक मात्रा होता है. जो आपको डिहाइड्रेशन से बचाता है और शरीर में पानी की कमी होने से रोकता है. टमाटर को आप सलाद के तौर पर खा सकते हैं.

तुरई
डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आपको तुरई खानी चाहिए. तुरई में 94 प्रतिशत तक पानी होता है. इसके साथ ही इसमें फाइबर होता है जो पेट और पाचन के लिए अच्छा होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
summer diet tips to stay hydrated and healthy vegetables for summer season cucumber bottle gourd and Tomato
Short Title
गर्मियों में खूब खाएं 5 तरह की सब्जियां, नहीं होगी पानी की कमी, हाइड्रेट रहेंगे
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Healthy Diet
Caption

Healthy Diet

Date updated
Date published
Home Title

गर्मियों में खूब खाएं 5 तरह की सब्जियां, नहीं होगी पानी की कमी, हाइड्रेट रहेगा शरीर

Word Count
313
Author Type
Author